img-fluid

INDORE : यात्री बनकर बैठे लुटेरे, ट्रक ड्राइवर को मारकर फेंका, सरिए लूट ले गए

February 19, 2021

सुपर कॉरिडोर पर मिली लाश का राज खुला
इंदौर। सुपर कॉरिडोर (Super Corridor) पर कपड़े में लिपटी लाश की पुलिस शिनाख्त तो नही कर पाई है, लेकिन हत्या की गुत्थी झुलस गई है। पुलिस ने दो लोगो को हत्या के इस मामले में गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो अन्य की तलाश जारी है। बाद में पता चला कि जिसकी लाश मिली वह वह ट्रक चालक  (Truck Driver) था। वहजब गंतव्य तक नहीं पहुंचा तो ट्रक मालिक ने थाने में उसकी गुमशुदगी और माल चोरी की रिपोर्ट लिखाई थी।


बाणगंगा पुलिस (Banganga Police) ने बताया कि सुपर कॉरिडोर पर एरोड्रम क्षेत्र में जाने वाले रास्ते पर कल रात को कपड़े में लिपटी लाश मिली थी। इसी बीच सूचना मिली कि सांवेर क्षेत्र में एक फैक्ट्री में सरियों से भरा ट्रक चार संदिग्ध बेचकर गए हैं। पूरी घटना वहां के सीसीटीवी कैमरे (CCTV Cameras) में कैद हो गई। लाश की शिनाख्ती के दौरान पुलिस ट्रक के मालिक तक भी पहुंच गई और ट्रक मालिक ने बताया कि जिसकी लाश मिली है वह उसका ड्राइवर है जो तीन दिन पहले सरिए लेकर पीथमपुर से निकला था। पुलिस का कहना है कि लुटेरे यात्री बनकर उसके ट्रक में सवार हुए थे और सुपर कॉरिडोर पर मौका पाकर उसकी गला घोंटकर हत्या कर उसे कपड़े में बांधकर फेंक गए और सरियों से भरा ट्रक ले जाकर बेच दिया।

Share:

आज है रथ सप्‍तमी का त्‍यौहार, जानें पौराणिक कथा व महत्‍व

Fri Feb 19 , 2021
आज यानि 19 फरवरी को रथ सप्‍तमी (Rath Saptami) का का त्‍यौहार मनाया जा रहा है । हिन्दू पंचांग के अनुसार, माघ मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को अचला सप्तमी मनाई जाती है। कहा जाता है कि इसी दिन सूर्यदेव (suryadev) का प्राकट्य हुआ था। आज के दिन को रथ सप्तमी (Rath Saptami), […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved