• img-fluid

    INDORE : बलात्कारी निकला दूल्हा

  • July 21, 2021

    मेहंदी उतरते ही करतूत सामने आई
    इंदौर।  मेहंदी (Mehndi) उतरने से पहले एक दूल्हे (Groom) के कुकर्म सामने आ गए। उसे पुलिस (Police) ने गिरफ्तार ( Arrested) किया है। दूल्हे ने खुद की शादी से पहले रिश्तेदार बहू (Daughter-in-law) के साथ बलात्कार किया था।


    सांवेर (Sanwer) के जैतपुरा (Jaitpura) में रहने वाले अनिल पिता जुगल की शादी बीती 16 तारीख को थी। अनिल रिश्तेदार के घर विधवा बहन को लेकर पहुंचा और कहने लगा कि तुम्हारी बहू को भेज दो। मेरी बहन विधवा है, जिसके चलते वह शादी की रस्में नहीं कर सकती। रिश्तेदार (Relative) राजी हुआ और बहू को अनिल और उसकी बहन के साथ उसके घर जैतपुरा (Jaitpura)  भेज दिया। शादी से पहले ही अनिल ने रिश्तेदार (Relative)  की बहू को धमकाकर रेप किया और बेल्ट से उसकी पिटाई (Beating) कर दी। उसने शादी से पहले तीन बार उसे हवस का शिकार बनाया। बाद में रिश्तेदार (Relative) की बहू वापस अपने घर चली गई और पति को पूरी बात बताई। इसके बाद दोनों पुलिस के पास पहुंचे। दूल्हे की शादी (Marriage) के बाद हल्दी भी नहीं उतरी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। अनिल की बहन को भी सहआरोपी बनाया है।

    Share:

    कलेक्टर के हस्तक्षेप के बाद अस्पताल ने सौंपा परिजनों को शव

    Wed Jul 21 , 2021
    बकाया राशि भरने का दबाव बना रहा था अस्पताल प्रबंधन इन्दौर। कल एक अस्पातल (Hospital) में मरीज (Patient) की मौत के बाद शव परिजनो को नहीं दिया गया। बाद में जब परिजनों के साथ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर (Collector) से बात की, तब जाकर अस्पताल (Hospital) प्रबंधन (Management) इलाज की बकाया राशि में कटौती करने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved