साल के सबसे बड़े जलसे में मध्य क्षेत्र करेगा रतजगा, झांकियां तैयार, तो अखाड़े भी करेंगे शस्त्र कला का लाठी और बल्लम से प्रदर्शन
इंदौर। साल के सबसे बड़े जलसे (prom) की तैयारी लगभग पूरी हो गई है। नगर निगम (municipal corporation) जहां झांकी मार्ग (Tableau Route) के साथ-साथ राष्ट्रपति (President) के आगमन के लिए सडक़ों का पेचवर्क करने में जुटा है, तो मिल परिसरों में झांकियां भी तैयार हो गई हैं। कल शाम 6 बजे से चिकमंगलूर चौराहा से चल समारोह शुरू होकर अलसुबह तक जारी रहेगा। शहर का मध्य क्षेत्र अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi) के इस समारोह के लिए रतजगा करता है। 3 हजार से अधिक पुलिस जवानों के अलावा सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन की व्यवस्था की गई है। झांकियों के साथ निकलने वाले अखाड़ों के लिए भी पुलिस प्रशासन ने गाइडलाइन तय की है।
पूरे झांकी मार्गों को चकाचक करने के लिए 400 सफाई मित्र भिड़़ेंगे
पूरे झांकी मार्गों पर सफाई व्यस्था के लिए नगर निगम दो से तीन चरणों में सफाई अभियान चलाएगा। इसकी शुरुआत दोपहर दो बजे से कर दी जाएगी, जो शाम 7 बजे तक चलेगी। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक 400 से ज्यादा सफाई मित्रों की पूरे मार्ग पर अलग-अलग स्थानों पर ड्यूटी लगाई जाएगी और कई स्वास्थ्य अधिकारी भी पूरे क्षेत्र का निरीक्षण कर स्थिति देखेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved