• img-fluid

    इंदौर: कल शाम चिकमंगलूर चौराहा से शुरू हो जाएगा चल समारोह

  • September 16, 2024

    साल के सबसे बड़े जलसे में मध्य क्षेत्र करेगा रतजगा, झांकियां तैयार, तो अखाड़े भी करेंगे शस्त्र कला का लाठी और बल्लम से प्रदर्शन

    इंदौर। साल के सबसे बड़े जलसे (prom) की तैयारी लगभग पूरी हो गई है। नगर निगम (municipal corporation) जहां झांकी मार्ग (Tableau Route) के साथ-साथ राष्ट्रपति (President) के आगमन के लिए सडक़ों का पेचवर्क करने में जुटा है, तो मिल परिसरों में झांकियां भी तैयार हो गई हैं। कल शाम 6 बजे से चिकमंगलूर चौराहा से चल समारोह शुरू होकर अलसुबह तक जारी रहेगा। शहर का मध्य क्षेत्र अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi) के इस समारोह के लिए रतजगा करता है। 3 हजार से अधिक पुलिस जवानों के अलावा सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन की व्यवस्था की गई है। झांकियों के साथ निकलने वाले अखाड़ों के लिए भी पुलिस प्रशासन ने गाइडलाइन तय की है।



    इंदौर के अनंत चतुर्दशी के चल समारोह का गौरवशाली इतिहास रहा है और एक वक्त वह भी था, जब आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में लोग झांकियों को निहारने आते थे। हालांकि अभी भी यह सिलसिला कायम है और बड़ी संख्या में लोग झांकियों का कारवां और अखाड़ों के प्रदर्शन को निहारने समूचे झांकी मार्ग पर रातभर जमे रहते हैं। मिलें हालांकि सालों पहले बंद हो गईं, मगर मजदूरों ने परम्परा निभाना नहीं छोड़ा और तमाम वित्तीय संकटों के बावजूद झांकियों का निर्माण निगम, प्राधिकरण, प्रशासन से लेकर अन्य जगह से मिलने वाली आर्थिक मदद से किया जाता रहा है। कल शाम 6 बजे से चिकमंगलूर चौराहा से झांकियों का कारवां शुरू होगा, जो जेल रोड, एमजी रोड, मृगनयनी, नंदलालपुरा, जवाहर मार्ग, नृसिंह बाजार, कपड़ा बाजार, खजूरी बाजार से राजवाड़ा होते हुए अपने-अपने स्थल पर पहुंचकर समाप्त होगा। कलेक्टर आशीष सिंह और सभी अधिकारियों ने पिछले दिनों झांकी मार्ग का अवलोकन किया, तो पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता ने कल कंट्रोल रूम में बैठक लेकर सुरक्षा व्यवस्था के अलावा चल समारोह की तैयारियों के भी निर्देश दिए। इस बार 26 झांकियां कारवां में शामिल रहेंगी।

    पूरे झांकी मार्गों को चकाचक करने के लिए 400 सफाई मित्र भिड़़ेंगे
    पूरे झांकी मार्गों पर सफाई व्यस्था के लिए नगर निगम दो से तीन चरणों में सफाई अभियान चलाएगा। इसकी शुरुआत दोपहर दो बजे से कर दी जाएगी, जो शाम 7 बजे तक चलेगी। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक 400 से ज्यादा सफाई मित्रों की पूरे मार्ग पर अलग-अलग स्थानों पर ड्यूटी लगाई जाएगी और कई स्वास्थ्य अधिकारी भी पूरे क्षेत्र का निरीक्षण कर स्थिति देखेंगे।

    Share:

    झांकी के जुलूस को लेकर ताबड़तोड़ भरे जवाहर मार्ग के गड्ढे

    Mon Sep 16 , 2024
    जिस गड्ढे में टेम्पो ट्रेवल्स गिरी थी, उसका काम चलता रहा रातभर इंदौर (Indore)। जवाहर मार्ग पर चल रहे काम को लेकर बड़े-बड़े गड्ढें जवाहर मार्ग पर हो गए थे, जिन्हें गणेश चतुर्दशी के जुलूस को देखते हुए बंद करने का काम ताबड़तोड़ किया गया। जिस बड़े गड्ढें में पिछले दिनों टेम्पो ट्रेवल्स गिर गई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved