इंदौर।इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि यहां हजारों की संख्या में व्यापारी, किसान, हम्माल व अन्य खरीदारों की भीड़ पहुंचती है। अगर थोड़ी सी भी चूक बरती गई तो महामारी बढ़ भी सकती है। इसलिए जब तक संक्रमित मरीज ( infected patients) निकलना पूरी तरह बंद नहीं हो जाता तब तक रविवार ( sunday) को मंडी नहीं खुलेगी।
हर बार की तरह इस बार भी आज रविवार ( sunday) को मंडी बंद है, जिसके कारण खरीदार निरंजनपुर (niranjanpur) पहुंचकर सुबह से ही खरीदी कर रहे हैं। चोइथराम मंडी (niranjanpur mandi ) की अपेक्षा निरंजनपुर (niranjanpur) में आलू-प्याज सहित हरी सब्जियों (vegetables) के भाव में तेजी है। यहां थोक में नीलामी भी नहीं होती है। आलू-प्याज के भाव में जरूर नरमी है, लेकिन हरी सब्जियों (vegetables) के भाव में कल की अपेक्षा आज उछाल आया है। सबसे ज्यादा तेजी गिलकी और पत्तागोभी में है। वह मंडी में ही 40 से 45 रुपए किलो मिल रही है। इसके अलावा भिंडी, चवलाफली, ग्वारफली, करेला, गाजर, खीरा, सुरजना फली, फूलगोभी, पालक, मैथी और धनिया-मिर्च में भी तेजी है। फल में भी पहले की अपेक्षा ज्यादा तेजी आई है।
आसपास के ग्रामीण अब निरंजनपुर मंडी में लाने लगे सब्जियां
इंदौर के ग्रामीण क्षेत्रों (rural areas) के अलावा आसपास के ग्रामीण निरंजनपुर मंडी (niranjanpur mandi) में ही सब्जिया लाने लगे हैं। सांवेर, हातोद और देपालपुर के साथ इंदौर के ग्रामीण क्षेत्र (rural areas) झालरिया, कलारिया, बलोदा ताकून, शिप्रा, गारीपीपल्या, मांगलिया, बिज्जूखेड़ी, ब्राह्मणपीपल्या सहित आसपास के छोटे किसान पोटलियों में भरकर सब्जियां (vegetables) निरंजनपुर मंडी (niranjanpur mandi ) में लाकर बेच रहे हैं। उधर, महू, राऊ, बिजलपुर, राजेंद्र नगर, पिवड़ाय, सिंहासा, कंपेल, खुडै़ल आदि इलाकों के किसान चोइथराम मंडी (choithram mandi) में ही सब्जियां (vegetables) ला रहे हैं, क्योंकि यह मंडी उनके घर से नजदीक पड़ती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved