• img-fluid

    INDORE : गली का मुख्य मार्ग टैंकर लगाकर बंद किया

  • April 24, 2021


    वाहनों का आवागमन न हो इसलिए…
    शहर के कई अन्य इलाकों में लोगों ने फिर कालोनियों के गेटों पर लगाए ताले
    इन्दौर।  गत वर्ष लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान बड़े पैमाने पर कालोनियों (Colonies) के रहवासियों ने अपनी कॉलोनियों (Colonies)  के मुख्य द्वार पर ताले लगवा दिए थे, ताकि बाहरी लोगों का आवागमन बंद हो सके, अब यही प्रयोग शहर के कई हिस्सों में फिर से दोहराया जा रहा है। सुभाषनगर (Subhashnagar) क्षेत्र  में एक गली से आवागमन बंद करने के लिए लोगों ने मुख्य मार्ग पर टैंकर (Tanker) खड़ा करा दिया, ताकि रास्ता बंद रहे।


    पलासिया (Palasia) से लेकर खजराना, एमआईजी, पालीवाल नगर और एरोड्रम क्षेत्र (Aerodrome Region) के साथ-साथ अन्नपूर्णा की कई कॉलोनियों (Colonies)  में रहवासी संघों ने कॉलोनियों (Colonies)  के मेनगेट पर ताले लगवा दिए थे अथवा गार्ड तैनात करा दिए थे, ताकि बाहरी लोगों का आवागमन प्रतिबंधित रहे और मेनगेटों द्वारा बोर्ड भी लगाए गए थे कि कोरोना काल के चलते बाहरी व्यक्तियों का आवागमन प्रतिबंधित है। इस मामले को लेकर कई जगह विवाद की नौबत भी आई थी। अब यही दौर फिर से कई क्षेत्रों में शुरू हो गया है। विंध्याचल नगर, महेश नगर, कालानीनगर के कुछ क्षेत्रों के साथ-साथ अन्नपूर्णा और अन्य कई क्षेत्रों में मुख्य द्वार पर बोर्ड लगाए जाने के साथ-साथ आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है। सुभाष नगर क्षेत्र में ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां गली से आवागमन बंद करने के लिए टैंकर सडक़ के बीचोबीच आड़ा लगा दिया गया, ताकि वहां से वाहन चालक गलियों में प्रवेश ना करे। पिछले कई दिनों से वहां टैंकर (Tanker) खड़ाकर आवागमन बंद कर दिया गया है।

    Share:

    क्रिस गेल ने जीत पर जताई खुशी, कहा- मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं

    Sat Apr 24 , 2021
      चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ मिली 09 विकेट से जीत पर खुशी जताते हुए पंजाब किंग्स (Punjab kings) के बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris gale) ने कहा कि वास्तव में उनकी टीम को इस जीत की जरूरत थी। पंजाब ने कप्तान केएल राहुल (Kl rahul) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved