img-fluid

इन्दौर: मनीषपुरी रोड के निर्माण में बाधा आखिर हुई दूर

  • April 13, 2025

    • मित्तल परिवार ने निगम अफसरों से हुई चर्चा के बाद 5500 वर्गफीट जमीन सडक़ के लिए दी
    • अब रिंगरोड को साकेत से जोडऩे का मार्ग प्रशस्त होगा, तेजी से शुरू कराएंगे काम

    इन्दौर। मनीषपुरी रोड (Manish Puri Road) के निर्माण (construction) में एक बड़ी बाधा को दूर करने का काम कल नगर निगम (Municipal council) के अधिकारियों ने मित्तल परिवार (Mittal Family) के सहयोग के बाद पूरा कर लिया। वहां करीब 5500 वर्गफीट जमीन का हिस्सा मित्तल परिवार ने सडक़ के लिए दे दी, जिसके चलते अब बड़ी बाधा दूर होने के बाद निगम तेजी से वहां सडक़ का काम शुरू कराएगा।



    नगर निगम पिछले काफी समय से मनीषपुरी रोड के निर्माण को लेकर तमाम मशक्कत में जुटा था और करीब 9 वर्षों से सडक़ का हिस्सा रिंगरोड से साकेत को जोडऩे वाले मार्ग पर कई बाधाएं होने के कारण अटका पड़ा था, इस मामले को लेकर कुछ रहवासियों ने कोर्ट की शरण भी ली थी। नगर निगम अधिकारी डीआर लोधी के मुताबिक कल सडक़ निर्माण में बाधक बन रहे बड़े हिस्से के मामले को लेकर वहां रहने वाले कुलभूषण मित्तल और उनके उनके परिजनों से निगम अफसरों ने कल चर्चा की थी और उनसे आग्रह किया कि वे सडक़ निर्माण के हित में कुछ बाधाएं हटा लें, जिस पर मित्तल परिवार तैयार हो गया। इस मामले में महापौर पुष्यमित्र भार्गव और निगमायुक्त शिवम वर्मा ने भी संबंधित मित्तल परिवार से चर्चा की थी। रिंगरोड को साकेत से जोडऩे वाले मार्ग की बड़ी बाधा अब दूर हो गई है और वहां निगम जल्द ही काम शुरू कराएगा। अधिकारियों की चर्चा के बाद मित्तल परिवार ने अपने प्लाट में से 12 मीटर चौड़ाई और 45 मीटर लंबाई की जगह देने पर सहमति कर ली है, जिसका कुल क्षेत्रफल 5500 वर्गफीट होता है। लोधी के मुताबिक कुछ बाधक हिस्से भी कल शाम को हटाए गए और अब काम वहां तेजी से शुरू किया गया है। कुछ हिस्सों में सडक़ निर्माण कार्य हुआ था, लेकिन कुछ हिस्सों में बाधाएं होने के कारण और मामले में न्यायालय में लंबित होने के चलते सडक़ का मामला उलझन में पड़ा हुआ था।

    Share:

    गाजा में 'नरसंहार' वाले बयान पर कनाडाई पीएम कार्नी से भिड़े नेतन्याहू

    Sun Apr 13 , 2025
    नई दिल्‍ली। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने कनाडा के समकक्ष कार्नी को गाजा में इजरायली सेना (Israeli Army) के नरसंहार (Genocide) वाले एक बयान पर सहमति जताने के लिए जमकर खरी-खोटी सुनाई है। इजरायली प्रधानमंत्री का यह बयान कार्नी के उस वीडियो के जवाब में आया है, जिसमें एक कार्नी की एक चुनावी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved