इंदौर। सरेराह मनचलों की गुंडागर्दी का एक वाकया बाणगंगा क्षेत्र में देखने को मिला। मंदिर से लौट रही युवती को मनचलों ने छेड़ा, भाई ने विरोध किया तो उसे पीट दिया।
बाणगंगा पुलिस ने बताया कि 20 साल की युवती की शिकायत पर गणेशधाम के दिलीप, पवन, अजय, सोहन सभी निवासी गणेशधाम सहित अर्जुन तथा सोहन के खिलाफ कार्रवाई की है। युवती भाई और बहन के साथ बिजासन मंदिर से दर्शन कर घर लौट रही थी। लवकुश चौराहे के पास युवती को देख अर्जुन और उसके साथियों ने कमेंट्स करना शुरू किए, जिसका युवती ने विरोध किया तो युवती को मनचलों ने बाल पकड़कर पीटा। उसके साथ छेड़खानी भी की। बाद में युवती की मदद के लिए उसका भाई आया तो उसे भी पीटा। मौके पर भीड़ जमा हुई तो सभी मनचले भाग गए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved