इंदौर। शादी (marriage) वाले घर में महिलाओं (ladies) के बीच घुसकर ताकझांक (prying eyes) कर रहे दूल्हे (bridegroom) के रिश्तेदार का दुल्हन (bride) के रिश्तेदार ने विरोध किया तो उसने चाकू मारकर विरोध करने वाले को मौत के घाट उतार दिया। मामले में पुलिस (police) ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार (arrested) कर लिया।
ग्रामीण एसपी भगवतप्रसाद बिरदे (bhagavatprasad birde) ने बताया कि दुधिया में महेश रावल की दो बेटियों की शादी थी। एक बेटी (daughter) के ससुराल पक्ष वाले भी दुधिया आ गए और लडक़ी पक्ष के साथ मिलकर शादी कर रहे थे। इसी पक्ष के दूल्हे के मामा का लडक़ा भोला बार-बार लडक़ी पक्ष की ओर से शादी में शामिल हुई महिलाओं के बीच जाकर ताकझांक कर रहा था। लडक़ी के मौसा मंडलेश्वर (mandaleshwar) निवासी मंशाराम ने उसे रोका और लताड़ लगाई कि तेरा महिलाओं के बीच जाने का क्या काम। इस पर भोला आवेश में आ गया और मंशाराम के साथ मारपीट की। वह यहीं नहीं रुका, साथी राजा और विजय को भी बुलाकर लाया और जैसे ही मंशाराम सुनसान में रसोई बनने वाली जगह गया तो तीनों उस पर टूट पड़े और गला काटकर उसकी हत्या कर दी। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया गया है। मंशाराम शादी में परसों ही मामेरा वाले पक्ष के साथ आया था। पुलिस ने भोला सहित उसके साथी विजय और राजा को गिरफ्तार कर लिया।
आज दोनों बेटियों की लग्न…
बताया जा रहा है कि दुधिया के रहने वाले जिस परिवार की शादी में वारदात हुई, उसके यहां से ज्यादातर रिश्तेदार रात को ही चले गए। चुनिंदा रिश्तेदार बचे हुए हैं। आज दोनों दामाद लग्न के लिए आएंगे, लेकिन आयोजन को सीमित कर दिया गया है। दूल्हे पक्ष से एक से दो लोग ही शामिल होंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved