इंदौर। एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों (suspicious circumstances) में मौत (Death) हो गई। सात महीने पहले वह आत्महत्या (suicide) करने जा रही थी और एक युवक ने रोककर उससे शादी कर ली। उसी युवक के घर उसकी मौत हो गई।
राम नगर की रहने वाली 19 साल की कशिश के शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया गया, ताकि मौत के कारणों का पता चल सके। बताया जा रहा है कि कशिश के माता-पिता नहीं है। सात माह पहले वह घर के पास एक कुएं में कूदकर जान देने वाली थी, तभी वहां से गुजर रहे हर्ष बुंदेला ने उसे रोका और उससे शादी कर ली। रात को कशिश की मौत हो गई। हर्ष और उसकी मां का कहना है कि उसकी तबीयत खराब थी, लेकिन एमवाय अस्पताल के डॉक्टरों ने इस मामले की पुलिस को सूचना दी। उनका कहना है कि मौत संदिग्ध है, पोस्टमार्टम होना चाहिए। उधर राजेंद्रनगर के निहालपुरमुंडी में मुंबई के रहने वाले जिस सम्पतलाल मिश्रा की पत्नी ने हत्या कर दामाद से शव फिंकवाया था, उसकी लाश लेने उसके पैतृक गांव कटनी के परिजन इन्दौर पहुंच गए हैं। वे जले शव को ले जाकर उसका अंतिम संस्कार कटनी मेें करेंगे। व्हाइट चर्च के पास भी एक शव मिला है, जिसकी पहचान अमर पिता नारायण वर्मा के रूप में हुई है, वह शराब पीने का आदी था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved