• img-fluid

    INDORE : सीजन का पहला कोल्ड-डे, रात का पारा 9 डिग्री पहुंचा

  • December 19, 2021

    इंदौर।  पहाड़ी क्षेत्रों (hilly areas) में बर्फबारी (snowfall) का असर प्रदेश में हो रहा है। सर्द हवा (cold wind) के आगोश में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) पूरी तरह आ चुका है। इंदौर (Indore) की बात करें तो बीती रात पारा 9 डिग्री तक जा पहुंचा, जो इस सीजन की पहली सर्द रात रही। विगत एक,दो दिनों से सूर्यदेवता बादलों के पीछे अठखेलियां करते नजर आ रहे हैं, जिसके कारण मौसम धीरे-धीरे सर्द होता जा रहा है।


    दिन में सर्द हवाएं (cold winds) कंपकंपी (shivering) का एहसास करा रही हैं। हाड़ कपा देने वाली सर्दी रात के समय लोगों को घरों के अंदर रहने पर मजबूर कर रही है। रविवार सुबह आसमान साफ रहने से सूरज जल्दी तो निकला, लेकिन सर्द हवाओं का असर बना हुआ है। बीती रात को उत्तरी हवाओं का जोरदार असर देखा गया। रात के समय पारा 9 डिग्री पश्चिम क्षेत्र और पूर्वी क्षेत्र में 7 डिग्री तक आ पहुंचा। यह इस सीजन का पहला कोल्ड डे (cold day) माना है। दिन का तापमान 20 डिग्री के करीब चल रहा है, जो कि सामान्य से कम है। जब भी रात का पारा 10 डिग्री से नीचे रहता है, तब कोल्ड डे माना जाता है। सर्दी से बचने के लिए लोग घरों में हीटर (heater) का उपयोग कर रहे हैं, वहीं शाम के समय गली-मोहल्लों में कुछ जगह अलाव भी लोगों ने जलाए हैं। स्वेटर (sweater), शॉल, मफलर के साथ ही लोग दिन में भी घर से बाहर निकल रहे हैं। मौसम वैज्ञानिकों (meteorologists) की मानें तो आने वाले दिनों में सर्द हवाओं का असर इसी प्रकार रहेगा। हालांकि पारा और ज्यादा गिरने के आसार फिलहाल नहीं है।

    Share:

    इन तीन राशि वालों को मिलता है अच्छा जीवनसाथी, जानिए खासियत

    Sun Dec 19 , 2021
    नई दिल्ली। वैसे तो ज्योतिष (Astrology) में राशियों को चार तत्वों में बांटा गया है। जिनमें जल इस तत्व में 3 राशियां आती हैं. इस तत्व की तीन राशियों में कर्क, वृश्चिक और मीन शामिल है। इस राशियों (Astrology) का संबंध चंद्रमा से है और ज्योतिष में ये नॅालेज, उदारता और कल्पना की राशियां मानी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved