इंदौर। सराफा (Sarafa) में चाट-चौपाटी (chaat-chowpatty) संचालन की समीक्षा के लिए महापौर (Mayor) द्वारा गठित समिति ने एक बार फिर क्षेत्र का दौरा किया। रात करीब साढ़े 10 बजे भी सराफा में जबर्दस्त भीड़ नजर आई। समिति के अध्यक्ष राजेंद्र राठौर (Rajendra Rathod) ने कहा कि व्यापारियों ने कुछ दिन पहले दुकानें पीछे कर व्यवस्था में कुछ सुधार तो किया है, लेकिन यह पर्याप्त नहीं है। अब भी हालत खराब है। सुरक्षा संबंधी मसले (security issues) पर सराफा चौपाटी को लेकर जांच कमेटी (investigation committee) की अंतिम रिपोर्ट तैयार हो चुकी है।
वहीं कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र राठौर का कहना है कि सुरक्षा के मापदंड के लिहाज़ से सराफा चौपाटी डेंजर जोन में है लेकिन चौपाटी को स्थानांतरित करने का अंतिम फैसला महापौर, प्रशासन और शहर के जनप्रतिनिधि लेंगे. उन्होंने कहा- सराफा चौपाटी शहर की धरोहर है इसलिए स्थान परिवर्तन का निर्णय उच्च स्तर से ही संभव होगा.
नगर निगम की कमेटी पहुंची सराफा
बता दे कि सराफा में दिनों दिन बढ़ती भीड़ को देखते हुए सराफा चौपाटी की जांच के लिए नगर निगम की कमेटी गठित की गई है. कमेटी ने सोमवार को दूसरी बार जाकर सराफा चौपाटी का दौरा किया। उसके बाद उन्होंने बदली व्यवस्था पर संतुष्टि जताते हुए व्यापारियों को हिदायत दी कि चौपाटी के दौरान कोई भी बिजली के तार खुले ना रखें और गैस टंकियों का ज्यादा इस्तेमाल ना करे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved