- एसपी ने जिस थाने में प्रभावी कार्रवाई की दी समझाईश, वहां ऐसा हुआ हादसा
- दोनों घायल अवस्था में डीआईजी के बंगले पर पहुंचे, पिता की हालात नाजुक
इंदौर। इसलिए इंदौर (indore) खूनी हो रहा है… अफसर थानों का ढर्रा सुधारने की लाख कोशिश कर रहे हैं, लेकिन थाने में मौजूद पुलिस (Police) वाले मक्कारी से बाज नहीं आ रहे हैं। कल कुछ बदमाशों (gangsters) की शिकायत लेकर पहुंचे पिता-पुत्र को पुलिसवालों (Police) ने बिना कार्रवाई किए गाली देकर भगा दिया। वे थाने से बाहर निकले ही थे कि बदमाशों ने घेरकर चाकू घोंप दिए। दोनों घायल अवस्था में डीआईजी (DIG) के बंगले पर पहुंचे। घायल पिता की हालत गंभीर है।
कल एसपी (SP) आशुतोष बागरी जिस खजराना थाने में बैठक कर पुलिसवालों (Police) को समझाने गए, वहां के पुलिसवालों पर एक दिन भी इसका असर नहीं हुआ। बैठक के कुछ देर बाद अर्जुन और उसके पिता विजय खजराना थाने पहुंचे और कहने लगे कि उन्हें संदीप नामक बदमाश ने साथियों के साथ रोका और अड़ीबाजी करते हुए रुपए मांगे। हजार रुपए छीन लिए और मारपीट भी की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। पिता-पुत्र को ड्यूटी पर मौजूद पुलिसवालों ने गाली देकर भगा दिया। जैसे ही दोनों थाने के बाहर निकले और कुछ दूर चले तो दोबारा उन्हीं बदमाशों ने दोनों को घेर लिया और चाकू मारे। दोनों घायलों के पास थाने पर जाने का विकल्प तो खत्म हो गया था, क्योंकि वहां सुनवाई नहीं होनी थी। दोनों रात को ही घायल अवस्था में डीआईजी के बंगले पर पहुंच गए और बदमाशों के साथ खजराना थाने के पुलिसवालों की भी शिकायत की। जैसे ही डीआईजी का फोन खजराना थाने पहुंचा तो वहां भगदड़ मच गई और पुलिसवाले हरकत में आए। दोनों का मेडिकल हुआ और तत्काल कार्रवाई भी की गई।