इन्दौर। बाणगंगा थाना क्षेत्र (Banganga police station area) में एक डॉक्टर (doctor) के घर चाकू की नोंक पर लूट करने घुसे बदमाशों के खिलाफ पुलिस (police) ने 15 दिन बाद केस दर्ज किया है, जबकि डॉक्टर ने खुद कई स्थानों से फुटेज (footage) निकालकर पुलिस (police) को दिए थे। अब पुलिस (police) काली वैन (black van) में आए बदमाशों की तलाश कर रही है। वैन पर नंबर प्लेट नहीं होने से अब तक पुलिस (police) आरोपियों (accused) तक नहीं पहुच सकी है।
अग्निबाण ने इस मामले को प्रमुखता से छापा था। डॉक्टर राधेश्याम कुमावत ने 19 जून को बाणगंगा थाने जाकर बताया था कि कल रात उसके घर में चार नकाबपोश बदमाश खुले दरवाजे से घुसे और पत्नी कौशल्या को चाकू अड़ाकर जमीन पर पटक दिया। चूंकि कुछ देर पहले ही वहां से बरात गुजरी थी, इसलिए घर का दरवाजा भी खुला था और आसपास के लोग भी बाहर ही थे। उनकी पत्नी के चिल्लाने की आवाज सुनकर लोग आ गए तो बदमाश छत के रास्ते भाग गए। इसके बाद वेे थाने पहुंचे और रिपोर्ट लिखवाना चाही, लेकिन पुलिस (police) ने आवेदन ले लिया था। अब कल जाकर मामले में 15 दिन बाद चोरी के प्रयास का केस दर्ज किया है। घटना के बाद डॉक्टर ने ही खुद क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज (CCTV crooks) खंगाले और पुलिस को दिए। इसमें बदमाश काली वैन (black van) में बैठकर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं, लेकिन गाड़ी का नंबर नहीं आनेे से अब तक पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच सकी है। पुलिस (police) का कहना है कि जल्द ही आरोपियों (accused) को ढूंढ निकालेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved