इंदौर के बिजासन माता मंदिर आते धार का जैन परिवार हादसे का शिकार
रिजलाय गांव के पास लोडिंग रिक्शा से भिड़ी कार ,मां की गोद में बैठी बच्ची उछलकर डेशबोर्ड पर गिरी
इंदौर। मन्नतों के बाद जो बेटी हुई उसे लेकर कार (car) में सवार होकर परिवार (family) इंदौर (indore) मंदिर (temple) में दर्शन करने आ रहा था। इस बीच हादसे का शिकार हो गया। मन्नतों के बाद जो बेटी हुई थी, उसकी इस दर्दनाक घटना में मौत हो गई। घटना में बच्ची के माता-पिता, मामा-मामी भी घायल हुए।
घटना सुबह चार बजे की बताई जा रही है। मनीष पिता पारसमल जैन निवासी धार, पत्नी संगीता, साला जीवन और उसकी पत्नी सोनाली व मनीष की बेटी 6 वर्षीय सोनाली कार में सवार होकर पीथमपुर रोड (pithampur road) से इंदौर के बिजासन माता मंदिर (bijasan mata temple) में दर्शन के लिए आ रहे थे। तभी उनकी कार की रिजलाय गांव (rijlay village) के पास लोडिंग रिक्शा (loading rickshaw) से भिडं़त हो गई। कार मनीष चला रहे थे। पास में पत्नी संगीता और संगीता की गोद में बेटी अनिष्ठा बैठी थी। जैसे ही टक्कर हुई तो अनिष्ठा संगीता की गोद से उछलकर कार के डेशबोर्ड से जा टकराई और गंभीर चोटें आने के चलते उसकी मौत हो गई। मनीष, उसकी पत्नी, साला और साले की पत्नी भी घटना में घायल हुए हैं, जिन्हें एंबुलेंस 108 की मदद से इलाज के लिए अस्पताल (hospital) लाया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved