• img-fluid

    इन्दौर : परिसर में ही नजर नहीं आ रहा हवा में झूलता खतरा

  • October 26, 2024

    निगम में राजस्व विभाग की बिल्डिंग हुई जर्जर, अभी भी लग रहे हैं कई कार्यालय

    इन्दौर। नगर निगम (municipal corporation) का रिमूवल अमला (Removal Amla) शहरभर में खतरनाक मकानों (Dangerous Houses) को तोडऩे की कार्रवाई करता है, लेकिन निगम मुख्यालय (Corporate Headquarters) में ही जर्जर हो रही बिल्डिंग अफसरों को नजर नहीं आ रही है, जबकि कई विभागों के कर्मचारी दर्जनों बार शिकायत कर चुके हैं। वहां अलग-अलग हिस्सों में आठ से दस कार्यालय संचालित होते हैं।


    दो-तीन वर्ष पहले इंदौर में हुई बारिश के बाद राजस्व विभाग के कार्यालय में भी छतों से पानी आने के कारण काफी रिकार्ड खराब हो गया था। बाद में वहां से रिकार्ड हटाकर दूसरे स्थानों पर शिफ्ट कराया गया था। उस दौरान भी काफी हंगामा हुआ था, लेकिन अधिकारियों ने बिल्डिंग की मरम्मत के लिए कोई काम नहीं कराया। वहां कई कक्षों में मार्केट विभाग, जल यंत्रालय, राजस्व विभाग, लाइसेंस, उद्यान विभाग सहित कई कार्यालय संचालित होते हैं और अंदर कई कमरों में छतों से प्लास्टर गिरना आम बात है। कई बार प्लास्टर गिरने के कारण वहां आने वाले लोग भी इसकी चपेट में आ जाते हैं। अब बिल्डिंग का हिस्सा इतना जर्जर हो चुका है कि उसके मुख्य हिस्से में सडक़ पर ही प्लास्टर और गैलरी के टूटते हिस्से गिरते हैं। सबसे ज्यादा कमाई देने वाले विभाग की हालत बदतर है और कर्मचारी इसकी शिकायतें अफसरों को कर चुके हैं, लेकिन शहरभर में अभियान चलाने वाले निगम अधिकारी अपने यहां खतरनाक हो रही बिल्डिंग के मामले में कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं।

    Share:

    इंदौर की सब्जियां उडक़र पहुंची यूएई

    Sat Oct 26 , 2024
    शारजाह जाने वाली हर फ्लाइट में अब यात्रियों के साथ सब्जियां भी जाएंगी, कल पहली बार 1500 किलो, भिंडी, करेला और मटर फ्लाइट से पहुंचे शारजाह इंदौर। इंदौर की सब्जियां अब यूएई के मार्केट में बिकती नजर आएंगी। कल रात पहली बार शारजाह फ्लाइट से इंदौर से 1500 किलो भिंडी, करेला और मटर एक्सपोर्ट करते […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved