• img-fluid

    इंदौर : थूकने पर पूरे शहर में चालान बनाने वाले के आंगन ही बदरंग

  • December 20, 2024

    निगम मुख्यालय के कई कार्यालयों में सीढिय़ों से लेकर दरवाजों के आसपास गुटखे और पान की गंदगी

    इंदौर। नगर निगम (municipal corporation) के अफसर पूरे शहरभर (entire city) में गुटखा (Gutkha) और पान थूकने (Spitting paan) वालों के खिलाफ चालानी (challan) कार्रवाई कर जुर्माना वसूलते हैं, लेकिन नगर निगम मुख्यालय के कई कार्यालयों की हालत इतनी बदतर है कि वहां बनी सीढिय़ों से लेकर दरवाजों के आसपास पान-गुटखे के लाल निशान साफ नजर आते हैं।


    पिछले दो माह से शहरभर की पान-गुटखा दुकानों के संचालकों को हिदायतें देने के साथ-साथ वहां लाल निशान दिखने पर जुर्माना किया जा रहा है। कई दुकानों के आसपास दुकानदारों ने साफ-सफाई करा दी और पीकदान के लिए तीन से चार डस्टबिन रखे हैं, ताकि लोग यहां-वहां नहीं थूकें। यह अभियान अभी भी कई चौराहों से लेकर विभिन्न स्थानों पर जारी है, लेकिन थूकने पर चालान बनाने वाले विभाग के ही आंगन में गंदगी पसरी है और सीढिय़ों से लेकर विभाग की दीवारों और दरवाजों के आसपास गुटखे-पान के निशान नजर आते हैं। कई जगह तो स्थिति इतनी बदतर है कि वहां गंदगी और कचरा पड़ा होने के साथ-साथ सफाई कार्य ही नहीं होते। जबकि नगर निगम में कई स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, मगर उसके बावजूद गुटखा और पान थूकने वाले जगह-जगह गंदगी कर देते हैं।

    Share:

    क्‍या भारतीय बाजार से बाहर निकल रही स्टारबक्स? टाटा ग्रुप ने किया खंडन, बतायी सच्‍चाई

    Fri Dec 20 , 2024
    नई दिल्‍ली । टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (टीसीपीएल) ने भारतीय बाजार (Indian Market) से रेस्तरां चेन स्टारबक्स (Starbucks) के बाहर निकलने की खबरों का खंडन किया है। टीसीपीएल ने इस खबर को निराधार बताया है। इस बीच, टाटा कंज्यूमर के शेयर गुरुवार को 906.65 रुपये पर बंद हुए। एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved