img-fluid

इन्दौर: निगम ने सादे कागज के आवेदन पर करोड़ों की संपत्ति आवंटित कर डाली

December 25, 2024

हरसिद्धि का सामुदायिक भवन और रामबाग का स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स दांव पर

इन्दौर । कांग्रेस (Congress) ने नगर निगम परिषद (Municipal Council) की बैठक में करोड़ों (Crores) की संपत्ति (property) के आवंटन को मुद्दा बना दिया। इस विषय को लेकर भाजपा (BJP) पर हमला बोलते हुए कांग्रेस ने निगम के अधिकारियों को जेल जाने की चेतावनी दी।



निगम परिषद की कल आयोजित की गई बैठक में कार्य सूची में अंतिम दो विषय के रूप में रामबाग में शासकीय विद्यालय के पास में नगर निगम द्वारा बनाए गए स्पोट्र्स काम्प्लेक्स और हरसिद्धि के सामुदायिक भवन को दो अलग-अलग संगठनों को आवंटित किए जाने का प्रस्ताव रखा गया। इसमें स्पोट्र्स काम्प्लेक्स में खेल गतिविधियों का संचालन करने के लिए तथा सामुदायिक भवन में फिजियोथैरेपी की गतिविधि का संचालन करने के लिए देने की पहल की गई।

यह विषय जब चर्चा में आया तो कांग्रेस आक्रामक हो गई। कांग्रेस की ओर से नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने हमला बोलते हुए कहा कि बिना टेंडर और बिना नियम अनुसार प्रक्रिया को पूर्ण किए एक सादे कागज पर दिए गए आवेदन के आधार पर करोड़ों रुपए कीमत की संपत्ति को आवंटित करना अवैधानिक है। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को चेतावनी दी की नियम के विपरीत यदि यह काम करोगे तो जेल जाओगे। हम इस मामले को लेकर लोकायुक्त में जाएंगे और सडक़ पर लड़ाई लड़ेंगे। इस दौरान कांग्रेस के हमले का भाजपा की ओर से भी जवाब देने की कोशिश की गई। भाजपा की ओर से पार्षदों ने कहा कि जिन संगठनों को यह स्थान आवंटित किए जा रहे हैं उनका रिकॉर्ड उज्जवल है। उनके द्वारा बहुत बेहतर कार्य किया गया है।

Share:

घर पर ताला, कौन देगा अर्थियों को कंधा

Wed Dec 25 , 2024
धार्मिक यात्रा पर गए शिवशक्ति नगर के एक परिवार के लोगों की हुई थी मौत मोहल्ले में पसरा सन्नाटा… देर रात तक इन्दौर लाए जाएंगे शव इन्दौर। राजस्थान के करौली गंगापुर में कल हुए सडक़ हादसे में इंदौर के जिन पांच लोगों की मौत हुई उनके शवों को यहां लाने के प्रयास किए जा रहे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved