img-fluid

इंदौर : नए ट्रीटमेंट प्लांटों के साथ इस साल शहर का सीवरेज नेटवर्क होगा तैयार

January 01, 2025

  • अमृत-२ के तहत एक हजार करोड़ से अधिक के कार्य निगम ने किए मंजूर
  • राष्ट्र्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तहत कान्ह नदी जीर्णोद्धार की योजना भी बनी

इंदौर। नगर निगम (municipal corporation) का दावा है कि अमृत-2 (Amrit-2) के तहत जहां इंदौर (Indore) में नए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (Sewerage Treatment Plant) स्थापित किए जा रहे हैं, वहीं सम्पूर्ण शहर का सीवरेज नेटवर्क भी तैयार हो रहा है। एक हजार करोड़ रुपए से अधिक के कार्य मंजूर किए गए हैं। राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तहत कान्ह नदी के जीर्णोद्धार की भी योजना तैयार है, साथ ही शहरी सीमा में शामिल 29 गांवों में भी सीवरेज कलेक्शन और उसके उपचारण की व्यवस्था की जा रही है, साथ ही 2028 में उज्जैन में होने वाले सिंहस्थ के मद्देनजर भी शिप्रा नदी में शुद्ध जल प्रवाहित हो, इसके लिए ट्रीटमेंट प्लांट तैयार होंगे। आज से शुरू हुए नए साल 2025 में सीवरेज प्रबंधन से जुड़े महत्वपूर्ण कार्य की जानकारी निगम के जलकार्य प्रभारी अभिषेक शर्मा बबलू ने दी है।


शर्मा के मुताबिक महापौर पुष्यमित्र भार्गव और आयुक्त शिवम वर्मा के निर्देशन में केन्द्र और राज्य सरकार के सहयोग से शहर में राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन और अमृत-2 के तहत बड़े पैमाने पर सीवरेज नेटवर्क का निर्माण कार्य प्रगति पर है। सीवरेज सिस्टम को अत्याधिक उन्नत करने के लिए एस.बी.आर. टेक्नालॉजी आधारित अतिरिक्त सीवेज ट्रीटमेन्ट प्लांट्स के निर्माण एवं 15 वर्ष का संचालन-संधारण हेतु कार्य योजना राशि 511.15 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गई है। योजनान्तर्गत महारानी लक्ष्मीबाई प्रतिमा के समीप 35 एम.एल.डी. क्षमता का एस.टी.पी. निर्माण एवं समृद्ध कार्य किए जाना है, जिससे पश्चिम क्षेत्र की स्कीम नं-71, राजमोहल्ला, बड़ा गणपति, एयरपोर्ट रोड की कॉलोनियां, सुनिधि नगर, हम्माल नगर इत्यादि कालोनियों के रहवासियों को सीवर लाइनों में बैक फ्लो होने एवं निचले क्षेत्रों में चेम्बर ओवर फ्लो होने की समस्या के छुटकारा मिलेगा, वहीं अमृत-2 योजनांतर्गत वर्ष 2014 में सम्मिलित हुए बिचौली मर्दाना, बिचौली हप्सी, कनाडिय़ा, भूरी टेकरी, श्रीजी हाइट्स, श्रीजी वैली, श्याम हाइट्स, सिटी फॉरेस्ट, टिगरियाराव, मायाखेड़ी, ओमेक्स सिटी-1 एवं आस-पास के क्षेत्र में सीवर लाइन बिछाने एवं सुदामा नगर सेक्टर-डी, ई, छावनी, सुखनिवास कांकड़, सुखनिवास, कुंदन नगर, विदुर नगर टेकरी, आकाश नगर, अहीरखेड़ी कांकड़, प्रजापत नगर, सांईबाबा नगर, गोंदवले धाम, श्रद्धापुरी कालोनी, द्वारकापुरी, आशीष नगर, आकाश नगर, कुंदन नगर, श्रीराम नगर, अहीरखेड़ी सहित अन्य जगह इससे जुड़े कार्य होंगे।

Share:

पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना के खिलाफ पुजारियों ने खोला मोर्चा, पूर्व सीएम केजरीवाल से दागे सवाल

Wed Jan 1 , 2025
नई दिल्‍ली । अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) ने जिन पुजारियों के लिए पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना(Priest Granthi Samman Scheme) का ऐलान (Announcement)किया था अब उन्हीं के एक समूह ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पुजारियों के एक समूह ने मंगलवार को कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इस समूह ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved