हत्या में दो को किया गिरफ्तार, एक आरोपी व्यापारी के घर के पास दुकान पर करता था काम
इंदौर। बीते दिनों देपालपुर (Depalpur) में किराना व्यापारी (Grocery Trader) की पत्नी से लूट (Robbery) के बाद हत्या करने के मामले से पुलिस (Police) ने पर्दा उठा दिया है। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा है। बताया जा रहा है कि एक आरोपी व्यापारी के घर के पास ही एक दुकान में नौकरी करता था। उसे व्यापारी के घर में होने वाली हर गतिविधि की पूरी जानकारी थी। कर्जा उतारने के लिए उसने लूट का षड्यंत्र (Conspiracy) रचा।
देपालपुर (Depalpur) के बेटमा रोड (Betma Road) पर बैंक के सामने रहने वाली किराना व्यापारी दाखाबाई पति शांतिलाल जैन की लूट (Robbery) के बाद हत्या कर दी गई थी। घर से 25 हजार रुपए और दाखाबाई के गले में पहना मंगलसूत्र गायब था। मामले में पुलिस को एक आरोपी का सीसीटीवी फुटेज (CCTV footage) मिला था। फुटेज में उसका चेहरा नहीं दिख रहा था। पुलिस (Police) ने पूरे कस्बे के फुटेज चैक किए तो कुछ अहम जानकारियां हाथ लगीं। इसी आधार पर पुलिस ने व्यापारी के घर के पास अंकित ऑटोपाट्र्स में काम करने वाले सैफ अली और उसके साथी अशरफ दोनों निवासी हसनाबाद को गिरफ्तार किया। दोनों ने हत्या करना कबूल लिया। बताया जा रहा है कि सैफ अली पर कर्जा हो गया था। वह दुकान पर काम करते-करते कर्जा चुकाने की जुगत में लगा रहता था। उसके दिमाग में षड्यत्र आया कि क्यों न पास में किराना व्यापारी के घर लूटपाट की जाए। उसे पता था कि दिन में व्यापारी शांतिलाल काई गांव में दूसरी दुकान पर जाते हैं। दाखाबाई अकेली रहती है। इनके घर में काफी पैसा मिलेगा। उसे यह भी पता था कि शाम को दाखाबाई खाना बनाने चली जाती है, उस समय दुकान में वारदात की जा सकती है। सैफ अली वारदात वाली शाम को अशरफ को लेकर दुकान पर पहुंचा और उसे बाहर खड़ा कर अंदर घुसा। जैसे ही वह अंदर गया तो दाखाबाई ने देख लिया और शोर मचाने लगी तो उसने उसका गला दबाकर चाकू से रेत दिया और गले में पहना मंगलसूत्र तथा दुकान में रखी नकदी ले भागा था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved