छोटी ग्वालटोली थाने में रात को दर्ज हुई एफआईआर, आरोपी गिरफ्तार, लैब की ओर से हुई थी शिकायत
शादी बचाने की कोशिश नाकाम हुई
इंदौर। शादी (Marriage) के बाद एक कारोबारी (Businessman) के बेटे ने अपनी कमजोरी छुपाते हुए दुल्हन से दूर रहने का एक अलग तरीका खोजा। हालांकि उसका तरीका ज्यादा दिन चल नहीं पाया और उसकी पोल खुल गई। पत्नी और ससुराल वाले उस पर कार्रवाई करवाएं उससे पहले ही उसने जिस लैब (Lab) का सहारा लिया था, उस लैब वालों ने उस पर कार्रवाई करवा दी।
छोटी ग्वालटोली (Choti Gwaltoli) के सहायक थानेदार एमएस भदौरिया ने बताया कि महू के कारोबारी के 24 वर्षीय बेटे की शादी वहीं रहने वाली युवती से फरवरी में हुई थी। शादी के बाद से ही वह पत्नी से संबंध बनाने से बचने के लिए पहले अलग-अलग बहाने बनाने लगा। बाद में युवती मायके चली गई। इस पर युवक ने अपने लैपटॉप में सेंट्रल लैब (Central Lab) में बनी एक अन्य मरीज की कोरोना रिपोर्ट (Corona Report) निकाली और उसमें एडिट कर पत्नी को वॉट्सऐप करते हुए कहा कि वह कोरोना पॉजिटिव है। इस बीच उसने सोचा कि वह अपनी कमजोरी का इलाज करा लेगा, लेकिन पत्नी ने अपने रिश्तेदार को उक्त रिपोर्ट की हकीकत जानने के लिए सेंट्रल लैब पहुंचाया तो पता चला कि उसके पति ने कोई कोरोना जांच नहीं कराई। अब रिश्तों में तो दरार आई ही, सेंट्रल लैब वालों ने भी आगे आते हुए इस मामले में युवक पर कोरोना की फर्जी रिपोर्ट तैयार कराने की एफआईआर दर्ज करवा दी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved