
सास-बहू हुई हादसे का शिकार, एक की मौत
इंदौर। सिमरोल थाना (Simrol Police Station) क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तलाई नाका के मोड़ पर कल तेज रफ्तार (high speed) से आ रही आइशर (Eicher) के चालक ने बाईग्राम से एक मोटरसाइकिल चालक (Motorcyclist) से लिफ्ट लेकर जा रही सास-बहू को टक्कर मार दी। हादसे में सास की मौके पर मौत हो गई। घटना स्थल पर पुलिस 1 घंटे बाद पहुंची, तब तक महिला तड़प-तड़पकर मर गई। इस दौरान राहगीर मदद की वजह मोबाइल से सेल्फी लेते रहे।
कल शाम 5.30 के करीब भेरूघाट शनि मंदिर के पास से टोंक (राजस्थान) की 50 वर्षीय बत्तीबाई पति जसवंत बहू ममता पति राजाराम नट के साथ एक बाइक सवार से लिफ्ट लेकर इंदौर की ओर आ रही थी। रास्ते में नाका के पास पीछे से आ रही एक ओवरलोड आइशर के चालक ने उन्हें पीछे से टक्कर मारी, जिससे बाइक चालक का संतुलन बिगड़ गया और वह दूर जाकर गिर गया। इसी दौरान सडक़ पर गिरी बत्तीबाई के पेट पर आइशर का पहिया गुजर गया। महिला की घटनास्थल पर मौत हो गई। बहू को मामूली चोट आई है, जबकि घटना के बाद आइशर चालक फरार हो गया। यही नहीं, बाइक वाला भी मौके से चला गया। मृतका की बहू ने बताया कि उसका परिवार शादी-विवाह में ढोल बजाने का काम करता है। सास-बहू पास के गांव में गई थीं। अपने घर असरावद बुजुर्ग जाने के लिए बाइक वाले से लिफ्ट मांगी थी। घटना स्थल पर अकेली बहू लोगों से मदद मांगती रही, लेकिन कोई आगे नहीं आया, बल्कि कुछ लोग तो अपने मोबाइल से वीडियो बनाते रहे। 1 घंटे बाद मोबाइल वैन पहुंची, तब जाकर लाश को अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया।