इंदौर। रात को एक बाइक सवार को युवती (Girl) को लिफ्ट देना भारी पड़ गया। युवती ने बाइक सवार के पीछे ब्लेड (Blade) अड़ाकर अड़ीबाजी ( Stubborn) करते हुए रुपए की मांग की और बैग (Bag) लेकर भाग गई।
50 साल के प्रकाश तिवारी निवासी समाजवाद नगर (Samajwad Nagar) किराना (Grocery) का सामान लेकर बाइक से घर जा रहे थे। उन्हें जवाहर मार्ग (Jawahar Marg) पर गणेश कचौरी (Ganesh Kachori) वाले के पास एक युवती (Girl) ने लिफ्ट (Lift) देने के लिए हाथ दिया तो तिवारी रुक गए। बाइक जैसे ही गुरुद्वारे के आगे गई तो युवती (Girl) ने तिवारी को पीछे से ब्लेड अड़ाकर कहा कि वह कॉलगर्ल (Callgirl) है। उसे रुपए की जरूरत है। जेब में जो कुछ भी रखा है वह दे दो, नहीं तो शोर मचाकर बदनाम कर दूंगी। इस पर तिवारी घबरा गए और युवती (Girl) को रुपए देने की बात कहते हुए गाड़ी रोकी। तिवारी ने गाड़ी सडक़ किनारे खड़ी की और रुपए निकालने की एक्टिंग (Acting) करते हुए थाने की ओर भागे। जब उन्हें रास्ते में कोई पुलिसवाला (Policeman) नहीं दिखा तो दोबारा बाइक के पास गए। युवती (Girl) वहां से गायब थी। तिवारी की बाइक पर टंगा किराना के सामान का झोला भी गायब था। झोला युवती अपने साथ ले गई। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved