img-fluid

INDORE : गड्ढे में उछली बाइक, गिरे दम्पति पीछे से आ रही बस ने रौंदा

November 25, 2021

  • गमी में जाने से पहले हादसा…
  • बस से पहिए में आई महिला के चिथड़े उड़े, मौके पर ही मौत

इंदौर। गमी में जा रहे इंदौर (indore) के दंपत्ति सडक़ हादसे का शिकार हो गए। सडक़ के बीच आए एक गड्ढे में उनकी बाइक उछली और दोनों सडक़ पर गिर गए। पीछे से तेज गति से आ रही एक बस ने महिला को चपेट में ले लिया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
बेटमा पुलिस (betma police) ने बताया कि घटना घाटाबिल्लौद क्षेत्र (ghaatabillod area) में हुई। इंदौर (indore) के चंदननगर (chadan nagar) में रहने वाले अकबर खान (akbar khan) पत्नी फरजाना बी के साथ बाइक से लेबड़ के पास सूखेड़ा में परिचित के यहां हुई गमी में शामिल होने जा रहे थे। घाटाबिल्लौद पेट्रोल पंप के पास उनकी बाइक के सामने आए गड्ढे में उनकी बाइक उछली और अनियंत्रित होकर गिर गई। सडक़ पर गिरी फरजाना बी पर मंदसौर-रतलाम (mandsor ratlam)की और से आ रही ऊं नम: शिवाय ट्रेवल्स की बस का पिछला पहिया चढ़ गया, जिससे मौके पर ही महिला की मौत हो गई। हादसे में बाद भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। बस चालक को पकड़ लिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो बाइक सवार एकाएक सडक़ पर गिरे और बस वाले ने उन्हें बचाने की कोशिश भी की, लेकिन बस का पिछला पहिया महिला पर चढ़ गया। लापरवाह बस चालक के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करने की बात कही। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया गया है।


Share:

पहला टेस्ट : पहले दिन भारत ने बनाए 258/4, श्रेयस और जडेजा अर्धशतक जड़कर क्रीज पर मौजूद

Thu Nov 25 , 2021
कानपुर। भारत और न्यूजीलैंड (India and New Zealand) के बीच पहला टेस्ट (First Test) यहां कानपुर (Kanpur) के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए भारत (India) ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 84 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 258 रन बना लिए (Scored 258/4) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved