इंदौर। बढ़ते अपराधों को लेकर पुलिस प्रशासन(police) भले ही सख्त कदम उठाने की बात कर रहा है, लेकिन अपराधों (crimes) का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। कल राऊ में प्रधान आरक्षक अमीन व पुलिसकर्मी अमित को जिस बदमाश ने चाकू मारा था, उसे पुलिस (Police) सुबह तक नहीं खोज पाई। पुलिस ने रातभर घेराबंदी की। सुबह खेतों में सर्चिंग अभियान चलाया गया, लेकिन हमलावर चोटीवाला बदमाश पुलिस के हाथ नहीं आया।
उक्त बदमाश पर डीआईजी मनीष कपूरिया ने सुबह-सुबह पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। एसपी सहित सभी अधिकारी रात को मोटरसाइकिलों पर घूम रहे हैं, लेकिन वारदातें थम नहीं रही हैं। रात को राजेंद्रनगर क्षेत्र में एक बाइक सवार का अपहरण हो गया। खजराना में पुराने बदमाश ने एक युवक पर हमला कर दिया, जबकि चोइथराम मंडी और उसके आसपास भी वारदातें हुईं। पुलिस की चौकसी के दौरान ही यह सब वारदातें हुईं। बताया जा रहा है कि पुलिस वाले को चाकू मारने वाला खेतों की तरफ भागा था, जिसे सरगर्मी से तलाश किया जा रहा है।