– हवाई अड्डे पर फिर रतजगा
– रात 2.30 बजे आएगी पुणे फ्लाइट, सुबह 5.30 बजे जाएगी बैंगलुरु फ्लाइट
– अभी सुबह 6 बजे जाती है पहली फ्लाइट और रात 11 बजे आती है आखिरी फ्लाइट
– 24 घंटे एयरपोर्ट खुला रहने के कारण रात को एयरलाइंस को होगी सुविधा, नई उड़ानें भी जुड़ेंगी
इंदौर, विकाससिंह राठौर।
इंदौर (Indore) का देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल (Devi Ahilyabai Holkar International Airport) एक बार फिर 24 घंटे खुला रहेगा। रात की उड़ानें ( flights) बंद हो जाने के कारण इसे रात (night) को बंद रखा जाने लगा था, लेकिन 30 अक्टूबर से एक बार फिर देर रात और अलसुबह की उड़ानें शुरू होने के कारण इसे एक बार फिर 24 घंटे खुला रखा जाएगा। इससे एयरलाइंस (airlines) को सुविधा होगी और नई उड़ानें भी जुड़ेंगी। यात्रियों ( passengers) को भी नई उड़ानें शुरू होने से फायदा मिलेगा।
डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने कल ही देश के सभी एयरपोर्ट (airport) से संचालित होने वाली उड़ानों का नया विंटर शेड्यूल (winter schedule) जारी किया है। इस शेड्यूल में इंदौर से 30 अक्टूबर से 25 मार्च तक चलने वाली उड़ानों की जानकारी भी शामिल है। इसमें एयरलाइंस ने अपनी नई उड़ानों के साथ ही मौजूदा उड़ानों के समय में बदलाव भी किए हैं, जो 30 अक्टूबर से लागू होने जा रहे हैं। इसके तहत अब इंदौर आने वाली आखिरी फ्लाइट रात 2.30 बजे पुणे से आएगी, जो इंडिगो की होगी, वहीं इंदौर से जाने वाली पहली फ्लाइट सुबह 5.30 बजे बैंगलुरु जाएगी। यह भी इंडिगो की होगी, जबकि अभी रात की आखिरी फ्लाइट 11 बजे बैंगलुरु से आती है और पहली फ्लाइट सुबह 6 बजे मुंबई जाती है। इसके कारण रात को एयरपोर्ट बंद कर दिया जाता है। अब रात और अलसुबह की उड़ानें शुरू होने से एयरपोर्ट पर पूरी रात चहल-पहल का माहौल रहेगा और यात्रियों को भी सुविधा मिलेगी।
2018 में शुरू हुई 24 घंटे की सुविधा, रनवे बढ़ाने के कारण हुई थी बंद
इंदौर एयरपोर्ट सेंट्रल इंडिया का पहला ऐसा एयरपोर्ट है, जहां 24 घंटे खुला रहने की सुविधा है। इसकी शुरुआत 23 मार्च 2018 की रात से हुई थी। तब से यहां देर रात और अलसुबह की उड़ानों की शुरुआत हुई थी, साथ ही यहां कई एयरलाइंस अपने विमानों को रात को पार्क भी करने लगी थीं, लेकिन लॉकडाउन के समय ये सुविधा बंद हो गई थी। लॉकडाउन के बाद दोबारा यह सुविधा शुरू हुई, लेकिन इसी साल 27 मार्च से पीएम के विमान के उतरने के लिए रनवे के आखिरी छोर पर टर्नपैड की चौड़ाई बढ़ाए जाने के लिए रात 11 से सुबह 6 बजे तक काम किए जाने के कारण एयरपोर्ट को रात को बंद किया जाने लगा। काम तो अगस्त में पूरा हो गया, अब रात की उड़ानें दोबारा शुरू हो रही हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved