इन्दौर: इंदौर जिला कोर्ट (Indore District Court) में मंगलवार को जज (Judge) की टेबल पर जूतों की माला (shoe garland) फेंकने का मामला सामने आया है। अपने पक्ष में फैसला नहीं आने से फरियादी पक्ष नाराज था और गुस्से में आकर ये हरकत कर दी। वकीलों ने जूतों की माला फेंकने वाले बुजुर्ग को पकड़ा और पुलिस के हवाला किया। एमजी रोड पुलिस (MG Road Police) आरोपी को लेकर थाने पहुंची है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved