• img-fluid

    INDORE : अभियान चलाकर की जाएगी पुराने केसों में फरार भूमाफियाओं की धरपकड़

  • February 27, 2021

     


    इंदौर। शहर में एक बार फिर पुलिस-प्रशासन ( police-administration) भूमाफियाओं (Land mafia) के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है, लेकिन पुराने प्रकरणों में कई भूमाफिया अभी भी फरार हैं। इनकी धरपकड़ के लिए एसपी अभियान चलाने वाले हैं। कुछ पर इनाम भी रखा जा रहा है, ताकि उनकी जल्द गिरफ्तारी (arrested) हो सके।


    शहर में अब तक तीन बार पुलिस-प्रशासन ( police-administration)  जमीन के जादूगरों के खिलाफ मुहिम चला चुका है। इस मामले में ज्यादातर आरोपी फरार चल रहे हैं। पुलिस उनकी तलाश में लगी है और उन पर 20-20 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया है। लेकिन शहर में दर्जनों ऐसे भूमाफिया हैं, जिनके खिलाफ पहले केस दर्ज हो चुके हैं और वे सालों से फरार चल रहे हैं। इन लोगों को गिरफ्तार करने के लिए एसपी पूर्व आशुतोष बागरी अभियान चलाने वाले हैं। उन्होंने सभी थानों से कहा है कि जमीन ( land)  की धोखाधड़ी में फरार आरोपियों की जानकारी उन्हें दी जाए, ताकि उनमें से कुछ लोगों पर इनाम घोषित किया जा सके। अभियान चलाकर ऐसे सभी भूमाफियाओं की गिरफ्तारी की जा सके। वहीं उन पर दबाव बनाने के लिए उनकी संपत्ति की जानकारी भी जुटाई जा रही है, ताकि उनकी संपत्ति को कोर्ट के माध्यम से कुर्क करेंगे।

    Share:

    INDORE : 15 दिन होम क्वारेंटाइन में रहना पड़ेगा विदेश से आए हवाई यात्रियों को

    Sat Feb 27 , 2021
      एयरपोर्ट के अलावा महाराष्ट्र-गुजरात बॉर्डर पर भी चैक पोस्ट इंदौर। कोरोना संक्रमण (Corona Transition) बढऩे के चलते रोकथाम के उपाय भी सख्त किए जा रहे हैं। महाराष्ट्र (Maharashtra) और गुजरात (Gujarat) से लगे सीमावर्ती जिलों में चैक पोस्ट स्थापित किए जा रहे हैं। वहीं इंदौर एयरपोर्ट (Airport) पर भी एक चैक पोस्ट बनाया गया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved