अब तक के सबसे अधिक मरीज एक साथ किए घोषित, निजी लैबों से भी करवा रहे हैं जांच
इंदौर। हर 24 घंटे में कोरोना मरीजों की संख्या में बड़ा इजाफा हो रहा है। पहली बार 1552 मरीज मेडिकल बुलेटिन (Medical Bulletin) में घोषित किए गए। हालांकि 8 हजार 553 सैम्पलों की जांच में ये मरीज निकले हैं। इतने सैम्पलों की जांच पहली बार हुई है। अब रोजाना लगभग इतने ही सैम्पल (Samples) लेकर जांच करवाने का दावा भी किया जा रहा है, जिसके लिए शासन से अनुबंधित निजी लैब में भी जांच कराई जाएगी। इंदौर (Indore) में अब तक 80986 कोरोना मरीज (Corona Patients) मिल चुके हैं। हालांकि इनमें से 71591 स्वस्थ भी हो गए और 1011 मरीजों की घोषित रूप से मौत होना बताई गई है, जबकि अभी 8384 मरीजों का होम आइसोलेशन और अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
पहली बार 8553 सैम्पलों की जांच रिपोर्ट सामने आई। अब रोजाना लगभग इतने ही सैम्पल लिए जा रहे हैं, जिसमें रैपिड एंटीजन टेस्ट (Rapid Antigen Test) भी शामिल रहेंगे। प्रशासन द्वारा जो माइक्रो कंटेनमेंट एरिया घोषित किए जा रहे हैं, वहां घर-घर सर्वे, सैम्पलिंग (Sampling) भी बढ़ा दी गई है, ताकि अधिक से अधिक संक्रमित लोगों को चिन्हित किया भी जा सके। संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सैम्पलों की संख्या तो बढ़ाई जाए और एमजीएम मेडिकल कॉलेज की लैब में जितने सैम्पल 24 घंटे में टेस्ट किए जा सकते हैं उनके अलावा बचे हुए सैम्पलों को निजी लैबों में भिजवाया जाए। शासन ने कुछ निजी लैबों से अनुबंध किए हैं। गत वर्ष भी बड़ी संख्या में इन निजी लैबों से ही टेस्टिंग कराई गई थी। सभी कलेक्टरों को संभागायुक्त ने यह भी कहा है कि वह व्यक्तिगत रूप से यह सुनिश्चित करें कि जिलों में कोविड जांच के लिए लिए जा रहे सैम्पल निर्धारित की गई समयावधि में ही मेडिकल कालेज पहुंचे और उसमें किसी भी तरह की लापरवाही या विलंब ना दिखाएं। अभी संभागायुक्त ने झाबुआ के सीएमएचओ और सिविल सर्जन को कोविड जांच सैम्पल विलंब से भेजने और दायित्वों में लापरवाही पर नोटिस भी जारी किया। उन्होंने सभी जिलों के सीएमएचओ को निर्देश दिए हैं कि वे संयुक्त आयुक्त राघवेन्द्रसिंह के साथ समन्वय स्थापित कर समय पर जांच हेतु इंदौर भेजना सुनिश्चित करें और जांच के लिए भेजे जा रहे सैम्पल का मिस मैच अथवा लीकेज ना हो यह भी पूर्णत: सुनिश्चित किया जाए और सैम्पलिंग टीम को पुन: प्रशिक्षण देने की बात भी कही।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved