• img-fluid

    इंदौर : प्राधिकरण की कॉलोनी में फिरदौस नगर के गुंडों का आतंक

  • July 10, 2024

    25 आपराधिक तत्वों के खिलाफ रहवासियों ने दिया धरना,कलेक्टर से शिकायत करने पहुंचे

    इंदौर। 20 से 25 आपराधिक तत्वों (Criminal elements) द्वारा मूसाखेड़ी (Musakhedi) स्थित आईडीए (IDA) की कॉलोनी स्कीम नंबर 94 के लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। रहवासियों (Residents) ने कलेक्टर (Collector) कार्यालय में नारेबाजी करते हुए लिखित में शिकायत दर्ज कराई कि अवैध कालोनी काटने, धार्मिक भावनाएं भडक़ाने, मारपीट करने के साथ-साथ रहवासियों को परेशान करने का आरोप लगाया है।


    पुलिस कमिश्नरी लागू होने के बावजूद भी इंदौर जिले में आपराधिक घटनाओं पर लगाम नहीं लग पा रही है। पुलिस प्रशासन की अनदेखी और संरक्षण के चलते गुंडों के हौसले बुलंद हैं। मूसाखेड़ी क्षेत्र की कॉलोनी के रहवासियों ने कलेक्टर कार्यालय के मुख्य गेट पर बैनर-पोस्टर लेकर प्रदर्शन व नारेबाजी की। रहवासियों ने बताया कि वे आईडीए की कॉलोनी नंबर 94, वार्ड 52 मूसाखेड़ी में रहते हैं। पास ही लगी अवैध फिरदौस नगर कॉलोनी के गुंडे हमें आए दिन परेशान करते हैं। मारपीट करना, धमकाना अकारण ही विवादास्पद स्थिति पैदा करने के साथ-साथ धार्मिक भावनाओं को भडक़ाने की साजिश रची जा रही है। गुंडे मंदिर परिसर में मांस-अंडे कई बार फेंक चुके हैं। नवरात्रि में मंदिर की आरती बंद करवा चुके हैं। वह हिंदू समाज को लगातार परेशान कर रहे हैं।

    प्राधिकरण की जमीन पर कब्जा
    कॉलोनी में कब्जा करने की शिकायत करते हुए रहवासियों ने बताया कि गुलरेज खान, भय्यू पठान और असलम लोहार नामक असामाजिक तत्व प्राधिकरण की जमीन पर लोगों को प्लाट काटकर फिरदौस नगर बसा रहे हैं। इनकी 20- 25 लोगों की गैंग है। यह लोग सभी प्रकार के अवैध व्यवसाय करते हैं। कई बार शिकायत किए जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। रहवासियों ने पार्षद पर भी गंभीर आरोप लगाए और बताया कि इन्हें पार्षद शेख अलीम और कांग्रेस पार्षद सावित्री चौधरी के पति सुदामा चौधरी का संरक्षण प्राप्त है। रहवासी जब भी इन गुंडों के विरुद्ध थाने पर शिकायत दर्ज करवाने जाते हैं तो शेख अलीम, सुदामा चौधरी इन्हें बचाने पहुंच जाते हैं और इनको छुड़वा लेते हैं, जिससे इन गुंडों के हौसले बुलंद हो रहे हैं।

    धार्मिक भावनाएं भडक़ा रहे
    क्षेत्र में आए दिन विवादास्पद स्थिति के चलते धार्मिक भावनाएं भडक़ रही हैं। क्षेत्र में कभी भी बड़ी साम्प्रदायिक घटना हो सकती है। रहवासियों के अनुसार अवैध कालोनी में 20-20 फीट आगे बढ़ाकर अवैध मकान बना लिए हैं, जिससे रहवासियों के निकलने का रास्ता छोटा हो गया है। इस कारण आए दिन विवाद की स्थिति बनी रहती हैं। अपर कलेक्टर सपना लोवंशी ने जांच करने के निर्देश दिए।

    Share:

    स्कूल के खाने में कीड़े और बाल... अव्यवस्थाओं और गंदगी को लेकर शिकायत करने पहुंचे पालक

    Wed Jul 10 , 2024
    मेडिकैप्स राऊ स्कूल के पालकों ने प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप जनसुनवाई में 380 से ज्यादा मामले पहुंचे इंदौर। जिला प्रशासन (District Administration) और जिला पंचायत सीईओ (CEO) के चलाए जा रहे सख्त डंडे के बावजूद भी स्कूलों (school) की अव्यवस्थाएं सुधरने का नाम नहीं ले रही हैं। कॉपी किताबें स्कूल ड्रेस में मनमानी के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved