असामाजिक तत्वों द्वारा शहर की फिजा बिगाडऩे की कोशिश
इंदौर। अमन और चैन से गुजर-बसर करने वाले शहरवासियों को दंगे की आग में झुलसाने का प्रयास करते हुए असामाजिक तत्वों ने शहर की फिजां बिगाडऩे का प्रयास करते हुए एरोड्रम थाना क्षेत्र में गौवंश का वध करते हुए उसके शरीर के कई टुकड़े एक धर्मशाला के सामने फेंके, जिसको लेकर लोगों के बीच काफी आक्रोश देखने को मिला। पुलिस ने अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया है।
शहर के एरोड्रम थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले छोटा बांगड़दा स्थित मेड़तवाल धर्मशाला के सामने कल दोपहर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि किसी असामाजिक तत्व ने शहर के अमन और चैन को खराब करने के लिए यहां पर गाय के बछड़े की गर्दन और शरीर के टुकड़े फेंके हैं। इस पर मौके पर पहुंचे बजरंग दल के प्रवीण दरेकर और अन्य कार्यकर्ताओं ने पुलिस को सूचना दी और मौके पर जमकर नारेबाजी करना शुरू कर दिया। गौवंश वध की सूचना मिलते ही एरोड्रम थाना प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और नारेबाजी कर रहे लोगों को शांत कराया। थाना प्रभारी ने नारेबाजी कर रहे बजरंग दल के लोगों सहित रहवासियों को विश्वास दिलाया कि जल्द से जल्द हम इस मामले मेंं आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे। कार्यकर्ताओं की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved