इंदौर। लिम्बोदी में शिक्षक (teacher) द्वारा आत्महत्या (suicide) किए जाने के मामले में जहां एक ओर बेटे ने अपने जीजा और मामा पर धमकाने का आरोप लगाया है, वहीं पुलिस (police) इस मामले में झूठी कहानी रचने की बात कह रही है। दरअसल आरोप लगाने वाले के विरुद्ध डेढ़ माह पूर्व अपनी ही मामी को अश्लील मैसेज भेजने का प्रकरण दर्ज हो चुका है।
तेजाजीनगर थाना प्रभारी आईडी कानवा का कहना है कि लक्ष्मीनारायण वर्मा (62) निवासी लिम्बोदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या (suicide) कर ली थी। पुलिस इस मामले में जांच-पड़ताल कर रही है। पुलिस का कहना है कि जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि मृतक के बेटे जयदीप वर्मा, जो इंजीनियर भी है, ने आरोप लगाया है कि उसका जीजा प्रमोद मेथोरिया शादी के बाद से ही बहन को प्रताडि़त करता था और उसके मामा पूर्व सरपंच पप्पू ने तीन दिन पूर्व उसके पिता को धमकाया था। हालांकि पुलिस इस बात से इनकार कर रही है। पुलिस का कहना है कि खुद जयदीप के विरुद्ध डेढ़ माह पूर्व तेजाजी नगर थाने में अपनी मामी को अश्लील मैसेज भेजने के मामले में धारा 509 का प्रकरण दर्ज किया गया था। उसी के चलते वह दबाव बनाने के लिए षड्यंत्र रच रहा है। पुलिस ने न ही कभी शिक्षक को थाने बुलाया और न ही कोई नोटिस भेजा था। पुलिस ने मृतक के परिजनों को आज बयान देने के लिए तलब किया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved