img-fluid

INDORE : दबाव बनाने के लिए शिक्षक के बेटे ने गढ़ी कहानी

June 11, 2021

  • मामी को अश्लील मैसेज भेजने पर डेढ़ माह पूर्व दर्ज हुआ था प्रकरण

इंदौर। लिम्बोदी में शिक्षक (teacher) द्वारा आत्महत्या (suicide) किए जाने के मामले में जहां एक ओर बेटे ने अपने जीजा और मामा पर धमकाने का आरोप लगाया है, वहीं पुलिस (police) इस मामले में झूठी कहानी रचने की बात कह रही है। दरअसल आरोप लगाने वाले के विरुद्ध डेढ़ माह पूर्व अपनी ही मामी को अश्लील मैसेज भेजने का प्रकरण दर्ज हो चुका है।
तेजाजीनगर थाना प्रभारी आईडी कानवा का कहना है कि लक्ष्मीनारायण वर्मा (62) निवासी लिम्बोदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या (suicide) कर ली थी। पुलिस इस मामले में जांच-पड़ताल कर रही है। पुलिस का कहना है कि जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि मृतक के बेटे जयदीप वर्मा, जो इंजीनियर भी है, ने आरोप लगाया है कि उसका जीजा प्रमोद मेथोरिया शादी के बाद से ही बहन को प्रताडि़त करता था और उसके मामा पूर्व सरपंच पप्पू ने तीन दिन पूर्व उसके पिता को धमकाया था। हालांकि पुलिस इस बात से इनकार कर रही है। पुलिस का कहना है कि खुद जयदीप के विरुद्ध डेढ़ माह पूर्व तेजाजी नगर थाने में अपनी मामी को अश्लील मैसेज भेजने के मामले में धारा 509 का प्रकरण दर्ज किया गया था। उसी के चलते वह दबाव बनाने के लिए षड्यंत्र रच रहा है। पुलिस ने न ही कभी शिक्षक को थाने बुलाया और न ही कोई नोटिस भेजा था। पुलिस ने मृतक के परिजनों को आज बयान देने के लिए तलब किया है।



देवर पर भाभी ने दर्ज कराया शोषण का केस
भाभी ने अपने देवर पर गंभीर आरोप लगाते हुए शोषण का केस दर्ज करवा दिया। पंढरीनाथ टीआई राकेश मोदी ने बताया कि महिला पति के साथ इस मामले की शिकायत करने थाने आई। उसका कहना है कि करीब दो साल पहले देवर ने मेरी दो साल की बच्ची पर चाकू अड़ाया और मुझे धमकाया। मैं डर गई थी, इसलिए उसने जैसा बोला, वैसा ही किया। देवर ने एक अश्लील वीडियो भी बनाया है, वीडियो और बच्चे की हत्या की धमकी देकर पिछले दो साल से वह शोषण कर रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने महिला के बयानों की वीडियोग्राफी भी कराई है, ताकि बाद में वह बयानों से पलट न सके। आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है।

Share:

INDORE : दफ्तर बंद कर भागे रुपए दोगुना करने वाले

Fri Jun 11 , 2021
  कई लोगों को लगाया चूना, शाजापुर के दो युवक हुए फरार, झांकी-मडंप दिखाकर लेते थे झांसे में इंदौर।  फिर हेराफेरी फिल्म (Hera Pheri Film) की तर्ज पर रुपया दोगुना करने के नाम पर एक आइसक्रीम व्यापारी (Ice Cream Merchant) साथ ठगी हुई। ठगाए लोगों की लिस्ट में यह व्यापारी ही नहीं है, इसकी लिस्ट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved