इंदौर। एक महिला (woman) से बात (talking) करने की शंका पर महिला के रिश्तेदारों (Relatives) ने एक युवक (young man) को छत पर ले जाकर उसकी शर्ट उतरवाई और उस पर जमकर लाठियां (sticks) चलाईं। वह मदद के लिए गिड़गिड़ाता रहा, लेकिन लाठियां बरसाने वाले उस पर तरस नहीं खा रहे थे। पुलिस (Police) के पास इस घटना का वीडियो वायरल होकर पहुंचा तो पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में पहले पुलिस ने उस युवक को ढूंढा, जिसके साथ मारपीट की गई।
वीडियो की पड़ताल के बाद पुलिस को पता चला कि यह घटना पीथमपुर के बगदून थाना क्षेत्र की है। सीएसपी अमित मिश्रा ने बताया कि सबसे पहले जिस युवक के साथ मारपीट हुई, उसे पुलिस ने खोजा और पूछताछ की तो पता चला कि वह एक निजी स्कूल में काम करता था। एक महिला भी उसके साथ सहकर्मी थी।। महिला से बात करने की शंका में उसके परिजन ने युवक को धोखे से घर बुलाया और छत पर ले जाकर इस तरह बेरहमी से पीटा। मारपीट के दौरान युवक के शरीर पर हुए घाव साफ देखे जा सकते हैं। बाद में पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया, जिनके नाम श्रवण, अजय, गलसिंह और बाल अपचारी सहित दो महिलाएं हैं। यह बात सामने आ रही है कि युवक मारपीट के बाद क्षेत्र छोडक़र भाग गया था। पुलिस बड़ी मुश्किल से उसके घर पहुंची। इस दौरान वह सहमा हुआ था। उसके चेहरे पर डर साफ नजर आ रहा था, लेकिन वह बाद में रिपोर्ट लिखाने के लिए तैयार हुआ तो पुलिस उसे सीधे थाने लेकर आई और केस दर्ज करवाया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved