• img-fluid

    INDORE : महिला की संदिग्ध मौत, बेटा बोला पापा ने दबाया मम्मी का गला

  • September 19, 2021

    इंदौर।  एक महिला (Woman) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है। उसका बेटा इस मौत को लेकर चौंकाने वाला खुलासा कर रहा है। 


    गांधीनगर टीआई संतोष यादव (Gandhinagar TI Santosh Yadav) ने बताया कि फ्रेंड्स कालोनी बांगड़दा क्षेत्र (Friends Colony Bangarda area) में रहने वाली सोनू उर्फ यशोदा पति विनोद पाटीदार की लाश आज घर में मिली है। अभी स्पष्ट नहीं है कि मौत कैसे हुई है। शव को पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए पहुंचाया गया है। उधर यशोदा की बुआ के लडक़े का कहना है कि यशोदा (Yashoda) को शादी के बाद से ही विनोद प्रताडि़त करता था। उसका एक तीन वर्षीय बेटा प्रद्युम्न और बेटी मानसी है। प्रद्युम्न का कहना है कि रात को अच्छा खाना नहीं बनने पर पापा ने मम्मी को पाइप और डंडों से पीटा था, इसके बाद गला दबा दिया था। पति विनोद लोहा मंडी (Loha Mandi) में काम करता है। दोनों के बीच कई दिनों से अनबन भी चल रही थी। अनबन के बारे में पहले भी यशोदा ने मायके वालों को बताया था कि पति धमकाता है कि अब तेरी लाश ही यहां से निकलेगी। पुलिस प्रद्युम्न के बयानों को भी आधार मानकर जांच आगे बढ़ा रही है। जब तक पोस्टमार्टम (post mortem) रिपोर्ट नहीं आती, तब तक मौत को लेकर कहा नहीं जा सकता। यशोदा (Yashoda)  के मायके वालों के बयान भी अहम होंगे। यशोदा (Yashoda)  की बुआ के लडक़े का कहना है कि उसकी मौत गला दबाकर होने की बात प्रद्युम्न ने वीडियो में भी कही है। उसने यह भी कहा कि मारपीट के बाद मैंने मम्मी को पानी भी पिलाया, लेकिन उन्होंने थोड़ा ही पानी पिया। नवविवाहिता (newly married) की मौत का मामला होने के चलते नायब तहसीलदार (Naib Tehsildar) भी मौके पर बयान लेने पहुंचेंगे।

    Share:

    CSK के खिलाफ मैच में इतिहास रच सकते हैं रोहित, कोहली-धोनी भी नहीं कर पाए ऐसा कमाल

    Sun Sep 19 , 2021
    नई दिल्ली: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे फेज की शुरुआत 19 सितंबर की शाम से यूएई (UAE) में होगी. 4 मई को कोरोना के चलते ये टूर्नामेंट रद्द कर दिया गया था लेकिन एक बार फिर इस का दूसरा चरण खेला जाना है. ओपनिंग मैच एमएस धोनी ( MS Dhoni) की चेन्नई सुपर किंग्स […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved