रेल ओवरब्रिज निर्माण के कारण लोगों के सामने नई परेशानी
इंदौर। रेलवे (Railway) द्वारा इंदौर-देवास-उज्जैन (Indore-Dewas-Ujjain) रेल लाइन स्थित बाणगंगा रेलवे क्रॉसिंग (Banganga railway crossing) 9 जनवरी से आगामी आदेश तक बंद (closed) किया जा रहा है। क्रॉसिंग पर पीडब्ल्यूडी द्वारा टू लेन रेल ओवरब्रिज बनाया जा रहा है और इसके अंतर्गत अब ब्रिज के मध्य भाग में काम किया जाना है।
बाणगंगा क्रॉसिंग बंद होने के कारण वाहन चालक पोलोग्राउंड स्थित रोड अंडरब्रिज से आना-जाना कर सकेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ब्रिज तैयार होने में कम से कम एक साल का वक्त लगेगा। काम की शुरुआत गौरी नगर रोड तरफ से की गई थी। उस ओर के पिलर बनाए जा चुके हैं और अब यही काम बाणगंगा क्रॉसिंग के मध्य और उज्जैन रोड तरफ होगा।
बाधक निर्माण हटना बाकी
बाणगंगा ब्रिज की उज्जैन तरफ वाली भुजा निर्माण के लिए सडक़ के दोनों तरफ लगभग 100 छोटी-बड़ी बाधाएं हटाई जाना हैं। हालांकि अब तक इस दिशा में पीडब्ल्यूडी और जिला प्रशासन ने कोई प्रक्रिया शुरू नहीं की है। माना जा रहा है कि तीन-चार महीने में बाधाएं हटाने की कार्रवाई होगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved