img-fluid

इन्दौर : शौचालय तोडक़र दुकान बनाने वालों का ऐसा रसूख, दो बार कार्रवाई के लिए पहुंची रिमूवल गैंग खाली लौटी

December 03, 2024

बार-बार शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं होने पर कल कई अधिकारी नपे

इन्दौर। चिमनबाग (Chimmanbagh) के बाहर बनी दुकानों के बीच सार्वजनिक शौचालय (Public Toilets) तोडक़र दुकान (Shop) बनाने के मामले की कई समय से शिकायत (Complaint) हो रही थी, लेकिन कार्रवाई करने में अफसर घबरा रहे थे। दो बार दुकान तोडऩे के लिए रिमूवल अमला (Removal Amla) मौके पर पहुंचा, लेकिन दबाव-प्रभाव के चलते लौट आया था।


इससे पहले भी चिमनबाग में एक और सुविधाघर के पास पूर्व में दुकानें बना ली गई थीं, वहां कई खेल संगठनों ने मामले की शिकायत की तो फिर बाद में दुकान हटा ली गई थी। उक्त क्षेत्र में कई स्थानों पर निगम ने वर्षों पहले सुविधाघर बनाए थे। पिछले दिनों फिर से एक शौचालय पर कब्जा कर धीरे-धीरे वहां दुकान बना ली गई। इस मामले की शिकायतें निगम के अधिकारियों तक पहुंच रही थी, लेकिन कई भाजपा नेताओं के दबाव के चलते निगम का अमला कार्रवाई नहीं कर पा रहा था। इस मामले में कल कुछ लोगों ने कमिश्नर शिवम वर्मा को सप्रमाण शिकायतें की तो उन्होंने अधिकारियों को जवाब-तलब कर दिया और तत्काल रिमूवल का अमला मौके पर भेजा गया और दुकान तोड़ दी गई। इससे पहले भी नेताओं के दबाव-प्रभाव के चलते दो बार निगम का अमला क्षेत्र में कार्रवाई के लिए पहुंचा था, लेकिन कार्रवाई किए बगैर रिमूवल टीम को बेरंग लौटना पड़ा था। अब कार्रवाई के बाद लापरवाह अधिकारी नप गए हैं और अब इस मामले में थाने में भी निगम की ओर से रिपोर्ट भी की जाएगी।

Share:

हिरण का मांस ले जाते हुए मुंबई के 3 लोग गिरफ्तार

Tue Dec 3 , 2024
मांस सहित इनोवा वाहन और आरोपी वन विभाग की कस्टडी में इंदौर (Indore)। सोमवार की देर रात वन विभाग की टीम ने निजी वाहन से वन्य जीव का मांस ले जाते हुए 3 आरोपियों को पकड़ा। वाहन के साथ पकड़ाए गए तीनों आरोपी मुंबई के बताए जा रहे हंै। वन विभाग महू एसडीओ कैलाश जोशी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved