बार-बार शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं होने पर कल कई अधिकारी नपे
इन्दौर। चिमनबाग (Chimmanbagh) के बाहर बनी दुकानों के बीच सार्वजनिक शौचालय (Public Toilets) तोडक़र दुकान (Shop) बनाने के मामले की कई समय से शिकायत (Complaint) हो रही थी, लेकिन कार्रवाई करने में अफसर घबरा रहे थे। दो बार दुकान तोडऩे के लिए रिमूवल अमला (Removal Amla) मौके पर पहुंचा, लेकिन दबाव-प्रभाव के चलते लौट आया था।
इससे पहले भी चिमनबाग में एक और सुविधाघर के पास पूर्व में दुकानें बना ली गई थीं, वहां कई खेल संगठनों ने मामले की शिकायत की तो फिर बाद में दुकान हटा ली गई थी। उक्त क्षेत्र में कई स्थानों पर निगम ने वर्षों पहले सुविधाघर बनाए थे। पिछले दिनों फिर से एक शौचालय पर कब्जा कर धीरे-धीरे वहां दुकान बना ली गई। इस मामले की शिकायतें निगम के अधिकारियों तक पहुंच रही थी, लेकिन कई भाजपा नेताओं के दबाव के चलते निगम का अमला कार्रवाई नहीं कर पा रहा था। इस मामले में कल कुछ लोगों ने कमिश्नर शिवम वर्मा को सप्रमाण शिकायतें की तो उन्होंने अधिकारियों को जवाब-तलब कर दिया और तत्काल रिमूवल का अमला मौके पर भेजा गया और दुकान तोड़ दी गई। इससे पहले भी नेताओं के दबाव-प्रभाव के चलते दो बार निगम का अमला क्षेत्र में कार्रवाई के लिए पहुंचा था, लेकिन कार्रवाई किए बगैर रिमूवल टीम को बेरंग लौटना पड़ा था। अब कार्रवाई के बाद लापरवाह अधिकारी नप गए हैं और अब इस मामले में थाने में भी निगम की ओर से रिपोर्ट भी की जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved