अत्याधुनिक केयर सीएचएल अस्पताल में
इन्दौर। पूरे विश्व (World) में स्वच्छता (cleanliness) और खानपान (food and drink) में अपनी पहचान स्थापित करने के साथ ही पिछले कुछ वर्षों में इंदौर (Indore) शहर एक मेडिकल हब (Medical Hub) के रूप में जाना जाने लगा है। अपनी बेहतर स्वास्थ्य सेवा और उन्नत टेक्नोलॉजी (Advanced Technology) के लिए प्रसिद्ध शहर के केयर सीएचएल हॉस्पिटल (Care CHL Hospital) में हाल ही में गाल ब्लेडर और हाइटल हर्निया की सफल रोबोटिक सर्जरी हुई।
केयर सीएचएल हॉस्पिटल के लेप्रोस्कोपिक और रोबोटिक सर्जन डॉ. सी.पी. कोठारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ सालों पहले रोबोटिक सर्जरी के लिए मरीजों को मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु जैसे शहर जाना पड़ता था, लेकिन अब रोबोटिक सर्जरी इंदौर में उपलब्ध है। केयर सीएचएल हॉस्पिटल में सबसे एडवांस रोबोटिक सर्जरी सिस्टम उपलब्ध है, जहां मल्टीस्पेशलिटी रोबोटिक सर्जरी सफल रूप से की जा रही है। डॉ कोठारी के अनुसार 38 वर्षीय मरीज को कई दिनों से पेट में तेज दर्द, बुखार और उल्टी की शिकायत थी। डॉक्टरों ने सीटी स्कैन और अल्ट्रासाउंड जांच के बाद गाल ब्लेडर में इन्फेक्शन की पुष्टि की। आम बोलचाल की भाषा में पित्ताशय की पथरी कहा जाता है। डॉक्टर्स की सलाह पर पारंपरिक ओपन सर्जरी के बजाय रोबोटिक पद्धति से सर्जरी करके गाल ब्लेडर को हटाने का सुझाव दिया गया, वहीं एक अन्य 52 वर्षीय मरीज को सीने में जलन, अपच और भोजन नली में दर्द की शिकायत थी। एंडोस्कोपी और जांच के बाद उनमें हाइटल हर्निया की पुष्टि की गई। पुष्टि के बाद उक्त बुजुर्ग मरीज की भी रोबोटिक पद्धति से सर्जरी की गई, जो सफल रही और मरीज स्वस्थ होकर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए। अस्पताल में होने वाली रोबोटिक सर्जरी में डॉ. मनीष पोरवाल, डॉ नीना अग्रवाल, डॉ सौरभ जुल्का, डॉ अमित गांगुली, डॉ अश्विन रंगोले, डॉ. तनुज श्रीवास्तव आदि महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं।
रोबोटिक सर्जिकल सिस्टम का उपयोग
विभिन्न प्रकार की सर्जिकल प्रक्रियाओं के लिए रोबोटिक सर्जिकल सिस्टम का उपयोग किया जा रहा है। जनरल सर्जरी विभाग में गाल ब्लेडर, सभी प्रकार के हर्निया, हाइटल हर्निया, आंतों की बीमारियों से ग्रसित व्यक्ति की सर्जरी की जा सकती है, वहीं स्त्री रोग में बच्चेदानी और ओवरी संबंधित सारी सर्जरी भी रोबोट के माध्यम से की सकती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved