इंदौर। शहर (Indore) में रहकर पढ़ाई (studies) कर रही एक छात्रा (Student) ने फांसी लगाकर जान दे दी। यह साफ नहीं हुआ है कि उसने यह कदम क्यों उठाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भंवरकुआं पुलिस ने बताया कि संत नगर में रहने वाली वर्षा पिता चंदरसिंह का शव उसके कमरे में फांसी पर लटका हुआ मिला। फंदा काटकर उसे फंदे से उतारा, तब तक उसकी सांसें उखड़ चुकी थीं। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। वर्षा मूल रूप से झाबुआ जिले की रहने वाली थी। यहां भाई के साथ किराए से रहकर पढ़ाई और नौकरी कर रही थी। वर्षा के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। छात्रा ने जिस कमरे में फांसी लगाई, पुलिस उसकी पड़ताल करने वाली है। उधर, राऊ-रंगवासा में रहने वाली पूजा पति मनोज की मौत होने पर शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ।