पुलिस के साथ बहस के दौरान चले पत्थर, हिंदूवादियों ने ही पथराव करने वाले को खदेड़ा
इंदौर। खंडवा रोड पर होटल संचालक द्वारा पोस्टर हटाने को लेकर हुए बवाल में पथराव करने वालों पर हिंदूवादी लोग भडक़ गए। एक को सबक भी सिखाया गया। वहीं पथराव की शुरुआत खंडवा रोड से गुजर रहे एक रिक्शा चालक द्वारा की गई।
दरअसल खंडवा रोड लिंबोदी नाके पर हुए बवाल की शुरुआत उस समय हुई जब केसरलाल ढाबा एंड होटल के मालिक सरबजीत ने नौकर को भेजकर राम मंदिर निर्माण संबंधित पोस्टर को हटाने के लिए कहा था। इसके बाद नौकर ने पोस्टर को हटाया तो वहां हिंदूवादी जमा होने लगे। पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा। विवाद होने लगा। होटल मालिक मौके से भाग गया। विवाद करने वालों को पुलिस समझा रही थी, तभी खडंवा रोड से गुजर रहे एक रिक्शा चालक ने सडक़ पर रिक्शा रोका और भीड़ के बीच आ गया। उसी ने विवाद के बीच पहला पत्थर होटल पर चलाया। इसके बाद भीड़ में शामिल कुछ युवकों ने पत्थर उठाए। हिंदूवादी नेताओं ने पत्थर उठाने वालों की लू उतार दी। कान में बाली पहने एक युवक पर वे तिलमिलाए भी, उसे वहां से भगाया। पथराव में सीएसपी दिशेष अग्रवाल के हाथ में भी एक पत्थर आकर लगा। गुस्साए लोगों ने केसरलाल ढाबे का बोर्ड भी उखाड़ फेंका। निगम की टीम को मौके पर बुलाया और बोर्ड को गाड़ी में रखवाया गया। हिंदूवादियों का आरोप है कि होटल का कुछ हिस्सा अवैध है। प्रशासन इस पर भी कार्रवाई कर सकता है।
टोल टैक्स पर पथराव, मारपीट गाडिय़ां और बूथ फोड़ा
एमआर-10 टोल नाके पर पथराव और मारपीट की घटना हुई। हमलावरों ने टोल कर्मचारियों को पीटते हुए टोल बूथ और गाडिय़ों में तोडफ़ोड़ कर डाली। बाणगंगा पुलिस ने बताया कि कल उक्त टोल से एक सफेद रंग की कार गुजरी और टोल टैक्स को लेकर कर्मचारियों से कार में सवार लोगों ने विवाद करना शुरू किया। इसके बाद डंडे उठाए और टोल बूथ के कांच फोड़ दिए। बवाल बढ़ता देख टोलकर्मी रोहित नायक, पंकज राजपूत, तनिष्क, प्रताप और अन्य जान बचाकर भागे। सुरक्षाकर्मी सुरेश को जमकर पीटा गया। पुलिस ने गाड़ी नंबर के आधार पर हमलावरों पर केस दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि हमलावरों की संख्या पांच थी।
बदमाश को पकडऩे गई पुलिस, बहन ने किया हमला
रावजी बाजार थाना क्षेत्र में एक बदमाश को पकडऩे गई पुलिस टीम पर बदमाश की बहन ने हमला कर दिया। एक महिला आरक्षक को चोट आई है। दरअसल कल पुलिस को सूचना मिली थी कि प्रकाश का बगीचा में विक्रम नामक बदमाश चाकू लहरा रहा है। पुलिस उसकी तलाश में विक्रम के घर पहुंची तो विक्रम की बहन रानू ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। विक्रम के साथ रानू पर भी केस हुआ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved