तीन दिन में तीन कंपनियों पर कार्रवाई, आधा दर्जन आरोपी गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में कम्प्यूटर और मोबाइल जब्त
इंदौर। एसटीएफ ने तीन दिन में तीन एडवाइजरी कंपनियों (advisory companies) पर छापे की कार्रवाई की है। बंगाली के बाद कल गीता भवन (geeta bhavan) क्षेत्र में एक कंपनी के दफ्तर पर छापा मारा गया। अब तक आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। बड़ी मात्रा में कम्प्यूटर और मोबाइल जब्त किए गए हंै। सभी रिकॉर्ड टीम ने अपने कब्जे में ले लिया है।
एसटीएफ एसपी मनीष खत्री (stf sp manish khatri) ने बताया कि सूचना मिली थी कि बंगाली चौराहे (bengali crossroads) के पास दो फ्लैट में कुछ लोग एडवाइजरी कंपनी (advisory compani) चल रहे हैं। इन लोगों के पास सेबी (sebi) की अनुमति नहीं है। ये लोगों को शेयर (share) में पैसा लगाकर दोगुना करने का झांसा देखकर उनके साथ ठगी कर रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने पहले बंगाली चौराहे पर स्थित दो कंपनियों पर छापे मारे थे। कल गीता भवन क्षेत्र में छापा मारा गया। अब तक आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि आधा दर्जन लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने यहां से बीस से अधिक कम्प्यूटर, एक दर्जन मोबाइल और बड़ी मात्रा में उनका रिकॉर्ड और खातों की जानकारी जब्त की है।
गुजरात और महाराष्ट्र के लोगों को ठगा
एसटीएफ एसपी खत्री ने बताया कि इन तीनों कंपनियों ने गुजरात (gujarat) और महाराष्ट्र ( maharashtra) में आधा दर्जन से अधिक लोगों के साथ लाखों की ठगी की है। चार लोगों ने एसटीएफ से संपर्क किया है। उनको इंदौर बुलाया गया है, ताकि उनकी रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया जाए। इसके अलावा उनके बैंक खातों की जानकारी भी निकाली जा रही है, ताकि पैसा जब्त किया जा सके।
80 से अधिक फर्जी एडवाइजरी कंपनियां चल रही हैं इंदौर में
पुलिस (police) सूत्रों के अनुसार शहर में सेबी की अनुमति के बिना अभी भी 80 से अधिक एडवाइजरी कंपनियां (advisory companies) चल रही हैं, जबकि एसटीएफ, स्थानीय पुलिस और साइबर सेल (cyber cell) सहित कई एजेंसियां 50 से अधिक कंपनियों पर कार्रवाई कर चुकी हैं। इनमें ज्यादातर कंपनियां पूर्वी क्षेत्र (eastern region) में ही संचालित हो रही हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved