इंदौर: इंदौर (Indore) में बुजुर्ग मरीज की मौत (death of elderly patient) के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया. मामला भंवरकुआं क्षेत्र स्थित एप्पल अस्पताल (Apple Hospital) का है. हंगामे की वजह से अस्पताल परिसर में अफरा तफरी की स्थिति बन गयी. मृतक के परिचित भी अस्पताल पहुंचकर हंगामा करने लगे. अस्पताल परिसर में हंगामे की सूचना पाकर एडीएम, एसडीएम और पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये.
अधिकारियों ने हंगामा कर रहे लोगों को कार्रवाई का आश्वासन दिया. आश्वासन मिलने के बाद परिजनों का हंगामा शांत हुआ. परिजनों ने आरोप लगाया कि एंजियोग्राफी (angiography) किए बिना मरीज के हार्ट (heart) में स्टेंट डाल दिया गया. उन्होंने कहा कि मरीज की मौत के बाद ऑपरेशन करने वाला डॉक्टर भी अस्पताल छोड़कर भाग गया.
बता दें कि गणेश नगर निवासी 58 वर्षीय दिनेश मौर्य की दोपहर में अचानक तबीयत बिगड़ने लगी. सीने में दर्द और पसीने की शिकायत के बाद दिनेश मौर्य को परिजन एप्पल अस्पताल लाये. एप्पल अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि मरीज के हार्ट में ब्लॉकेज है. मृतक के परिजन ऋषभ और रिंकू हार्डिया ने बताया कि डॉक्टरों ने मरीज का एंजियोग्राफी किए बिना 10 मिनट में ऑपरेशन पूरा कर दिया. ऑपरेशन के बाद मरीज को आईसीयू में शिफ्ट किया गया.
आईसीयू में इलाज के दौरान मरीज ने दम तोड़ दिया. परिजनों ने आरोप लगाया कि अस्पताल लाते समय दिनेश चलने-फिरने लायक था. उन्होंने कहा कि अस्पताल आने के बाद दिनेश की तबीयत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने भर्ती कर लिया. उन्होंने डॉ. देवेंद्र चौरसिया पर भी लापरवाही का आरोप लगाया. परिजनों ने कहा कि दिनेश की मौत डॉ. देवेंद्र चौरसिया के गलत इलाज से हुई. भंवरकुआं थाना प्रभारी राजकुमार यादव ने बताया कि पुलिस ने मामला कायम कर लिया है. मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved