img-fluid

आईकॉनिक डिजाइन के साथ दिल्ली मेट्रो से खूबसूरत होंगे इंदौर के स्टेशन

December 25, 2021

इंदौर। मेट्रो प्रोजेक्ट (metro project) के दूसरे चरण का भूमिपूजन आज मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) द्वारा किया जा रहा है। 2023 तक पहले चरण का काम पूरा करने का भी दावा है और 16 जो स्टेशन बनना है उनमें से अभी दो स्टेशनों को आईकॉनिक डिजाइन (Iconic design of stations) बनाने वाला तय किया है, तो अन्य स्टेशन भी विश्व स्तरीय और एनर्जी सेवर (World class and energy saver) रहेंगे तथा दिल्ली मेट्रो की तुलना में और भी बेहतर तथा सुविधाजनक बनाए जाएंगे। मुख्यमंत्री 54 करोड़ की लागत से खंडवा रोड चौड़ीकरण के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।


आज मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान 6 घंटे की इंदौर यात्रा पर हैं। दोपहर 1 बजे इंदौर आकर वे 7 बजे वापस लौटेंगे। उनका पहला कार्यक्रम अम्बर गार्डन बायपास (Amber Garden Bypass) पर आयोजित किया गया है, जिसमें स्वच्छता सर्वेक्षण (cleanliness survey) के विजेताओं के प्रेरणा सम्मान देेंगे और यहीं से सतना फ्लायओवर ब्रिज का वर्चुअल लोकार्पण भी करेंगे। सवा 3 बजे नगर निगम द्वारा भंवरकुआ से तेजाजी नगर तक बनाए जा रहे खंडवा रोड का भूमिपूजन करेंगे।

इसके पश्चात मालवा मिल चौराहा (After Malwa Mill Square) पर संत बालीनाथ महाराज (Sant Balinath Maharaj) की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद चंद्रगुप्त मौर्य चौराहा (Chandragupta Maurya Square) पर आयोजित इंदौर मेट्रो रैल लाइन और 16 स्टेशनों का भूमिपूजन करेंगे। पहले चरण में गांधी नगर से रोबोट चौराहा तक 17 किलोमीटर और फिर आईएसबीटी (ISBT), एमआर-10 से रोबोट चौराहा तक 5.29 किलोमीटर एलिवेटेड वाया डक्ट का निर्माण होना है। इसमें दो आईकॉनिक स्टेशन भी बनाए जाएंगे, जो अत्याधुनिक डिजाइन के रहेंगे। जबकि अन्य स्टेशन भी सर्वसुविधा सम्पन्न और दिल्ली मेट्रो से बेहतर बनाए जाने का दावा भी किया गया है।

Share:

INDORE : वाइस रिकॉर्डिंग की रिपोर्ट नहीं आने से अटके 50 मामले

Sat Dec 25 , 2021
चालान पेश करने के लिए प्रमुख साक्ष्य होती है रिपोर्ट, ट्रैप से पहले बातचीत होती है रिकॉर्ड इंदौर।  प्रदेश में भ्रष्टाचार (Corruption) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। लोकायुक्त (Lokayukta) और ईओडब्ल्यू (EOW) की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। इस साल भी लोकायुक्त ने 35 लोगों को रिश्वत (Bribery) लेते ट्रैप किया है, लेकिन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved