मई-जून में टंैडर जारी होने की संभावना, होली के दिन हुआ दौरा
इंदौर। इंदौर रेलवे स्टेशन (Railway Station) के सौंदर्यीकरण ( Beautification) की योजना खटाई में पडऩे के बाद अब एक बार फिर स्टेशन के विकास के लिए टेंडर निकाले जा रहे हंै। इसके तहत यात्री सुविधाओं को लेकर स्टेशन को सजाने के साथ-साथ अन्य सुविधाएं दी जाएंगी। कल इंदौर आए इंडियन रेलवे स्टेशन डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (Indian Railway Station Development Corporation) के अधिकारी ने दौरा किया। इसका विस्तृत प्लान बनाया जा रहा है और संभवत: मई या जून में टेंडर जारी कर दिए जाएंगे। अधिकारियों का कहना है कि टेंडर (Tender) आने के बाद दिसंबर से काम भी शुरू कर दिया जाएगा।
रेलवे स्टेशन को लेकर भारतीय रेलवे ने इंडियन रेलवे स्टेशन डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन का गठन किया है और उसी के माध्यम से स्टेशनों का विकास किया जा रहा है। अब इंदौर रेलवे स्टेशन का विकास भी आईआरएसडीसी द्वारा किया जाएगा। इसको लेकर कल कॉर्पोरेशन के एमडी और सीईओ एसके लोहिया (SK Lohia) इंदौर आए थे। उन्होंने इंदौर रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को लेकर दौरा किया और स्थानीय अधिकारियों से चर्चा करते हुए पूछा कि इंदौर में यात्रियों की सुविधा के लिए क्या-क्या किया जा सकता है? लोहिया ने रेलवे स्टेशन पर वर्तमान में उपलब्ध यात्री सुविधाओं को भी देखा। बताया जा रहा है कि 200 करोड़ रुपए की लागत से इंदौर रेलवे स्टेशन का विकास किया जाना है। इसमें सौंदर्यीकरण भी शामिल है। इसके लिए निजी फर्म के हाथ में काम सौंपा जाएगा। मई या जून में इसके टेंडर जारी होने की संभावना है। अधिकारियों का कहना है कि अगर टेंडर कॉर्पोरेशन के हिसाब से आ जाते हैं तो दिसंबर में काम भी शुरू हो जाएगा। फिलहाल डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने का काम किया जा रहा है और उसमें क्या-क्या शामिल किया जाना है, इसको लेकर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से बात की जाएगी। कल के दौरे के बाद लोहिया एक बार फिर इंदौर आने वाले हैं। इस दौरे में संभवत: वे आम लोगों से भी चर्चा करेंगे कि इंदौर रेलवे स्टेशन कैसा हो और उन्हें किसी प्रकार की सुविधा मिले।
सफाई के तमगे के साथ इंदौर भी आएगा पहला नंबर
आईआरएसडीसी के लोहिया के निरीक्षण के दौरान सभी स्थानीय अधिकारी मौजूद थे। इस दौरान रेल यात्री सुविधा समिति के पूर्व सदस्य नागेश नामजोशी (Nagesh Namjoshi) ने भी उनसे मुलाकात की। उन्होंने लोहिया को आने वाले सालों के हिसाब से इंदौर रेलवे स्टेशन का प्लान तैयार करने को कहा। साथ ही उन्होंने कहा कि इंदौर रेलवे स्टेशन (Railway Station) को भले ही इंटरनेशनल स्टेशन की तरह डेवलप नहीं किया जाए, लेकिन यात्रियों की मूलभूत आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर यहां सुविधाएं दी जाएं। इस पर लोहिया ने कहा कि इंदौर रेलवे स्टेशन (Railway Station) शहर के सफाई तमगे की तरह ही पहले स्थान पर होगा, जिससे इसकी पहचान पूरे देश में होगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved