img-fluid

INDORE: तीन तलाक बोला और पत्नी को छोड़ दिया

June 16, 2021

इन्दौर। पत्नी (Wife) की पिटाई करने वाले पर पुलिस (police) ने एफआईआर (FIR) दर्ज नहीं की तो पीडि़ता डीआईजी (DIG के पास जा पहुंची और आपबीती सुनाते हुए फूट-फूटकर रो पड़ी। इस पर डीआईजी ने पंढरीनाथ टीआई(Pandharinath TI)को तत्काल एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए।
दरअसल डीआईजी की जनसुनवाई में सबीहा सिद्दीकी, जो पंढरीनाथ क्षेत्र में रहती है, शिकायत लेकर पहुंची थी कि पति इब्राहिम सोनू सिद्दीकी उसे प्रताडि़त करता है और उसने तीन बार तलाक कहकर उसे घर से निकाल दिया था, जिसकी रिपोर्ट थाने में करने गई थी, मगर उसकी सुनवाई नहीं हुई। इस पर डीआजी ने खुद पंढरीनाथ टीआई राकेश मोदी को फोन लगाया और एफआईआर दर्ज नहीं होने का कारण जाना। इस पर टीआई ने कहा कि महिला ने मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आठ साल पहले महिला की शादी हुई थी। उसका छह साल का बच्चा भी है। पिछले लॉकडाउन के दौरान इब्राहिम, जो अपोलो टॉवर में सेल्समैन था, ने कामकाज बंद होने पर सारी भड़ास पत्नी पर निकालना शुरू कर दी थी। यही नहीं, उसने महिला को मारपीट कर घर से निकाल दिया था। महिला ने बताया कि रायबरेली की बुशरा पिता नईम शायर शेख से फेसबुक पर उसका प्यार हो गया और जब पत्नी ने विरोध किया तो उसने मौखिक तलाक दे दिया। पीडि़ता के पिता मो. शफीक एलेरिस मजिस्द में जीवन-यापन करते हैं। डीआईजी का कहना है कि महिला की बात से लगता है कि वह सुलह करना चाहती है, फिर भी अधिकारी को जांच कर महिला को न्याय दिलाने के लिए कहा गया है।


Share:

INDORE : खुद की परमिशन से चालू कर लिया अहाता

Wed Jun 16 , 2021
इंदौर। शहर में शराब दुकानें (Liquor Shops) तो खुल गईं, लेकिन अहातों को खोलने को लेकर निर्णय नहीं हुआ है। एक अहाता संचालक ने खुद की मर्जी से अहाता चालू कर लिया। फूटी कोटी चौराहे (Footi Kothi Crossroads) से द्वारकापुरी की ओर जाने वाले रास्ते में अंग्रेजी शराब (English Liquor Shops) की दुकान है। इसी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved