
इंदौर। देर रात पटेल ब्रिज सियागंज (Patel Bridge Siyaganj) पर एक तेजगति कार (High Speed Car) करीब 30 फिट ऊचाई से नीचे आ गिरी । कार का चालक कार को सियागंज कि तरफ से पटेल प्रतिमा की तरफ ला रहा था तभी वो कार की गति को कंट्रोल (Control) नही कर पाया ओर कार नीचे जा गिरी । कार के नीचे कुछ दूसरी गाड़िया भी दबी है जो पहले से खड़ी थी । कार में दो युवक सवार थे जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है । पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है ।
View this post on Instagram
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved