स्मार्ट टॉयलेट के लिए भी 50 स्थानों का चयन किया निगम ने
इंदौर। अभी शहर (Indore) आए नगरीय विकास और आवास विभाग के प्रमुख सचिव (principal Secretary) संजय कुमार शुक्ल (Sanjay Kumar Shukla) से महापौर पुष्यमित्र भार्ग व (Mayor Pushyamitra Bhargava) ने मुलाकात करते हुए कान्ह नदी (Kanh River) शुद्धिकरण में राशि आबंटन के अलावा 1500 करोड़ रुपए की जो राशि निगम को शासन से लेना है उसे उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। साथ ही कुछ वर्ष पूर्व निगम सीमा में शामिल 29 गांवों के लिए भी विशेष पैकेज मांगा।
महापौर श्री भार्गव ने बताया कि प्रमुख सचिव से दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के विनियमितिकरण, राजस्व अधिकारियों की पदस्थापना के अलावा विकास कार्यों के लिए राशि की मांग की गई है। शासन स्तर से 1500 करोड राशि लंबित है, अमृत 2.0 हेतु अतिरिक्त फंड, लीज रिनिवल /फ्री होल्ड पॉलिसी, उपायुक्त, सहा. आयुक्त की पदस्थापना, जलप्रदाय व्यवस्था हेतु राशि 743.08 करोड़ राज्य शासन को प्रस्ताव, 29 गांवो हेतु विशेष पैकेज, बढती आबादी एवं परिसीमन अनुसार पेयजन एवं ड्रेनेज हेतु विशेष पैकेज, नेहरू स्टेडियम रिडेवलपमेंट, सिंहस्थ हेतु विशेष पैकेज, एम.आर 04 रोड 45 मीटर प्रस्तावित है जिसमें रेल्वे स्टेशन से भण्डारी मिल क्षेत्र तक सडक हेतु पुर्ण आंकलन, डिजिटल सिटी एवं पब्लिक सेक्टर में सर्वीस प्रोवाईडर कियोस्क स्थापना हेतु विशेष, इन्दौर, उज्जैन, महेश्वर, औंकारेश्वर पर्यटन कॉरिडोर, एज्युकेशन हब हेतु डिजिटल लाइब्रेरी एवं हॉस्टल के संबंध में भी चर्चा की गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved