इंदौर। रात को पुलिस (police) ने सरप्राइज चैकिंग ( Surprise Checking) के दौरान मर्सिडीज (Mercedes) सहित महंगी कारों ( Expensive Cars) के चालकों को ड्रिंक एंड ड्राइव ( Drink and Drive) (Drivers) में पकड़ा और उन पर कार्रवाई की। वाहनों को जब्त भी किया गया, जो अब कोर्ट से ही छूटेंगे। हालांकि कार में सवार लोगों को मौके से ही छोड़ दिया गया। ये लोग अपनी लक्झरी (luxury) कारों से तो घर से निकले थे, लेकिन कार्रवाई में कारें जब्त होने के बाद वापस घर जाने के लिए इनमें से किसी को लिफ्ट लेना पड़ी तो किसी को रिक्शा का सहारा लेना पड़ा।
रात 11 से 1बजे के बीच पूर्वी क्षेत्र में सरप्राइज चैकिंग चली। कनाडिय़ा बायपास (BYPASS) से लेकर पलासिया, विजय नगर चौराहा, रीगल तिराहा, बापट चौराहा और मूसाखेड़ी चौराहा पर ड्रिंक एंड ड्राइव (Drink and Drive) को लेकर अभियान चलाया, जिसमें पूरे पूर्वी क्षेत्र का पुलिस (Police) बल तैनात किया गया। एसपी पूर्व आशुतोष बागरी से लेकर सारे सीएसपी और थाना प्रभारी चौराहों पर देखे गए।
कनाडिय़ा बायपास पर पुलिस ने मर्सिडीज, क्रेटा और अन्य महंगी कारों के चालकों को रोका। उनके मुंह में ब्रिथ एनालाइजर लगाया तो वे शराब पीए पाए गए। मिन्नतों के बाद भी पुलिस ने उन्हें नहीं छोड़ा और कार्रवाई करते हुए वाहन जब्त कर कार में सवारों को घर जाने को कहा। विजय नगर चौराहा पर ड्रिंक एंड ड्राइव के मामले में 12 कारें और 12 दोपहिया वाहन जब्त किए गए। अब कोर्ट में जुर्माना देकर ही इन वाहनों को छुड़ाया जा सकेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved