इंदौर। इंदौर (Indore) के एरोड्रम थाना क्षेत्र (Aerodrome police station area) में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर (Software Engineer) के साथ सेक्सटॉर्शन (Sextortion) के जरिए धोखाधड़ी की घटना सामने आई है। पीड़ित युवक ने 1930 पर कॉल करके साइबर अपराध की शिकायत दर्ज कराई है। युवक ने बताया कि व्हाट्सएप पर एक युवती ने वीडियो कॉल किया और उसे अपनी वीडियो रिकॉर्डिंग करने के लिए कहा। बाद में युवती ने वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा करने की धमकी दी, जिससे युवक को डराया गया। इसके बाद आरोपियों ने युवक को अलग-अलग बैंक खातों में 15 ट्रांजैक्शन कराकर कुल 78 हजार रुपये की ठगी की। पीड़ित युवक एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और इस धोखाधड़ी के बाद उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved