इंदौर। टाइगर स्ट्राइक फोर्स (Tiger Strike Force) और इंदौर (Indore) वन विभाग (Forest Department) ने लगातार 2 दिन में संयुक्त कार्रवाई कर दो मुंहे 2 सांपों (two-headed snakes) की तस्करी करने वाले 4 आरोपियों (4 arrested) को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार पहले दिन 2 तस्करों को पकड़ा था।
इसके बाद पूछताछ में इन आरोपियों ने तस्करी में अपने 2 और साथियो के नाम कबूले, जिन्हें दूसरे दिन यानी कल उज्जैन-इंदौर रोड के राजोदा फाटक पर गिरफ़्तार किया गया। रेंजर ऑफिसर जयसिंह भदौरिया ने बताया कि टाइगर स्ट्राइक फोर्स के अधिकारी दिनेश अंजना को सूचना मिली थी कि देवगुराडिय़ा इलाके में सांपों की तस्करी करने वालों के पास 2 मुंह वाले सांप हैं व देवास में किसी अन्य तस्कर को बेचने जा रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved