img-fluid

नीमच को कंसल्टेंसी देगी इंदौर स्मार्ट सिटी कंपनी

July 12, 2023

  • मिला पहला ग्राहक, अंडरग्राउंड केबलिंग और फूड कोर्ट बनाने के लिए किया एमओयू

इंदौर। इंदौर स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कंपनी (Indore Smart City Development Company) को प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी (Project Management Consultancy) के लिए पहला ग्राहक मिल गया है। नीमच में अंडरग्राउंड केबलिंग (underground cabling) और फूड कोर्ट (food court) का काम करने के लिए हाल ही में कंपनी ने नीमच नगर पालिका (Neemuch Municipality) के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। कंसल्टेंसी देने के एवज में इंदौर स्मार्ट सिटी कंपनी को दोनों प्रोजेक्टों की कुल लागत की तीन फीसदी राशि बतौर फीस मिलेगी।

स्मार्ट सिटी कंपनी के सीईओ दिव्यांक सिंह ने बताया कि नीमच में विभिन्न क्षेत्रों में अंडरग्राउंड केबल बिछाई जाना है। इंदौर में स्मार्ट सिटी कंपनी ने यह काम कई सडक़ों पर किया है। इसके अलावा नीमच में एक फूड कोर्ट विकसित किया जाना है। इन दोनों कार्यों को करने के लिए स्मार्ट सिटी कंपनी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाएगी और टेंडर तैयार करने के साथ निर्माण के दौरान निगरानी करेगी।


जल्द ही इसके लिए स्मार्ट सिटी कंपनी के इंजीनियरों को नीमच भेजकर औपचारिक रूप से काम शुरू करवाया जाएगा। यह पहला मौका है, जब स्मार्ट सिटी कंपनी किसी दूसरे शहर को अंडरग्राउंड केबलिंग और फूड कोर्ट निर्माण के लिए कंसल्टेंसी देगी। पिछले कुछ महीने से स्मार्ट सिटी कंपनी कंसल्टेंसी की दिशा में भाग्य आजमाने की कोशिश कर रही थी। वह दूसरे शहरों को अंडरग्राउंड केबलिंग, ओपन स्पेस डेवलपमेंट, फसाड लाइटिंग और ग्रीन एरिया डेवलपमेंट जैसे कार्यों के लिए कंसल्टेंसी देने की कोशिश कर रही है।

होगी 30 लाख से ज्यादा की कमाई
सीईओ के अनुसार नीमच में किए जाने वाले दोनों कार्यों की कुल लागत लगभग 10 करोड़ रुपए है, जिसकी तीन प्रतिशत राशि कंसल्टेंसी फीस के रूप में इंदौर स्मार्ट सिटी को मिलेगी। यह लगभग 30 लाख रुपए से ज्यादा होगी। नीमच के अलावा और भी शहरों को कंसल्टेंसी देने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि फिलहाल और किसी शहर से चर्चा फाइनल नहीं हुई है। इसका उद्देश्य यह है कि स्मार्ट सिटी कंपनी को कमाई होती रहेगी और इंजीनियरों को दूसरे शहरों में कार्य करने का अनुभव भी मिलेगा।

Share:

उत्तरकाशी हादसे में मृत हुए क्षिप्रा तहसील के योगेंद्र सोलंकी का शव इंदौर के लिए रवाना

Wed Jul 12 , 2023
इंदौर। उत्तरकाशी गए इंदौर और भोपाल से परिवार के सदस्यों के साथ कल 11 जुलाई को हुए हादसे में परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई थी। यह हादसा तब हुआ जब एक पहाड़ का हिस्सा उनकी गाड़ी पर गिर गया, जिसमें 4 लोगों की जान चली गई। इस हादसे में देवास के शिप्रा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved